जहां सिर झुकाने आते थे दुनियाभर के मुसलमान, एक डर की वजह से वो पड़ गया वीरान
हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण अब दुनियाभर के सभी देश सतर्क हो गए हैं। पहले जहां इसे लेकर ख़ास सावधानी नहीं बरती जा रही थी, अब हर देश इससे बचाव के लिए कड़े कदम उठा रहा है। बात अगर भारत की करें तो यहां अगर आप किसी को कॉल करें तो सबसे पहले आपको इस वायरस से बचाव के तरीके के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा कई देशों ने अपने यहां आने-जाने वालों को लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किया है। साथ ही कई शहर कोरोना वायरस के कारण वीरान हो गए हैं। इसमें मुस्लिमों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल मक्का भी शामिल है।
110

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज दुनिया के 113 देशों में फैल चुका है।
210
चीन के बाद अब इटली में भी इस वायरस ने कहर बरपा दिया है। इस देश में तो कोरोना वायरस महामारी बनकर फ़ैल रहा है।
310
410
इस बीच अब सोशल मीडिया पर मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का की तस्वीरें वायरल हो रही है।
510
मक्का को सैनिटाइज करने के लिए इसे बंद कर दिया गया। जहां कभी लोगों की भीड़ लगी रहती थी, वहां अब कोई नहीं दिखता।
610
सैनिटाइज करने के बाद जब मक्का में अल-हरम और मदीना को खोला गया, तब भी कोरोना के खौफ से काफी कम लोग ही पहुंच रहे हैं।
710
बता दें कि सऊदी अरब में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर अब वहां भी लोगों का वीजा रद्द किया जा रहा है।
810
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। अभी तक दुनिया में इससे एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
910
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इस वायरस से संक्रमित लोग पाए गए।
1010
इस वायरस ने भारत में भी कदम रख दिए हैं। देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 से ज्यादा है।
Latest Videos