ट्रंप की बीवी की वो 10 तस्वीरें, जिन्हें दुनिया को नहीं दिखाना चाहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
वाशिंगटन: अमेरिकी संसद के निचले सदन से राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। इससे प्रभावित अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी एक फोटो शेयर की है। इसका कैप्शन काफी जबरदस्त है। उन्होंने लिखा कि विरोधी मेरे पीछे नहीं बल्कि आपके (जनता के) पीछे पड़े हैं। निचले सदन से प्रस्ताव पास होने के बाद भी ट्रंप की सत्ता सुरक्षित मानी जा रही है क्योंकि ऊपरी सदन सीनेट में रिपब्लिकन का बहुमत है। बता दें कि ट्रंप अपने काम के अलावा अपनी खूबसूरत तीसरी बीवी मेलेनिया की वजह से भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। आज हम आपको मेलेनिया ट्रंप की कुछ ऐसी फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति लोगों को नहीं दिखाना चाहेंगे।
110

मेलेनिया ट्रंप मशहूर मॉडल भी रह चुकी हैं। एक सर्वे के मुताबिक, मेलेनिया अपने पति से ज्यादा चर्चित हैं।
210
मीडिया में अचानक 2016 में तब हड़कंप मच गया, जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप की बीवी मेलेनिया की न्यूड फोटोशूट छापी थी।
310
तस्वीरें तब सामने आई थीं, जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हुए थे।
410
ये तस्वीरें तब की हैं, जब मेलेनिया और ट्रंप की शादी नहीं हुई थी। इन्हें 1995 में मेनहट्टन में खींचा गया था। जबकि दोनों ने शादी 2005 में की थी।
510
तस्वीरों को न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने पहले पैन पर छापा था और लिखा था कि अमेरिका की संभावित फर्स्ट लेडी को इस तरह आपने कभी नहीं देखा होगा।
610
तस्वीरों के सामने आने के बाद ट्रंप को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों को सरेआम लताड़ा था। इसके लिए उन्होंने कई ट्वीट भी किये थे।
710
बता दें कि लोवेनिया में जन्मी मेलेनिया पहला मोनिकेर मेलेनिया के नाम से जानी जाती थी। जब ट्रंप से इन तस्वीरों पर टिप्पणी ली गई तो उन्होंने बताया था कि तब मेलेनिया काफी चर्चित मॉडल थी। वैसे भी ये फोटोज शादी से पहले ली गई थी।
810
इन फोटोज में मेलेनिया का हॉट अंदाज देखने को मिला था।
910
ट्रंप को चुनाव के दौरान बदनाम करने के लिए इन तस्वीरों ला जमकर इस्तेमाल किया गया था।
1010
बावजूद इसके, ट्रंप चुनाव जीत गए थे और अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos