NASA ने किया कंफर्म, आज रात कभी भी क़यामत ढा सकता है अंतरिक्ष से आ रहा विशाल उल्कापिंड
हटके डेस्क: 2020 में ना जाने अभी और क्या-क्या देखना पड़ेगा? एक तरफ जहां कोरोना का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीँ आए दिन अंतरिक्ष से मौत की खबरें समाने आ रही है। इस साल की शुरुआत जहां ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग से हुई, उसके बाद तो कोरोना ने तबाही ही मचा दी। फिर आई 29 अप्रैल को उल्कापिंड टकराने से दुनिया खत्म होने की बात। कई लोगों ने इसे महज अफवाह लिया तो कई लोगों को यकीन ही गया कि मौजूद हालात ऐसे हैं कि पृथ्वी सच में खत्म हो जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब नासा ने जानकारी दी है कि पृथ्वी की तरह बेहद बड़ा उल्कापिंड तेजी से आ रहा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस उल्कापिंड का साइज 180 फ़ीट से 393 फीट तक हो सकता है। अगर ये पृथ्वी से टकराया तो क़यामत आ जाएगी।
नासा ने दावा किया है कि आज कभी भी बेहद बड़ा उल्कापिंड पृथ्वी से टकरा सकता है। ये उल्कापिंड बेहद बड़ा है। अगर इसकी टक्कर होती है तो कयामत आ जाएगी।
नासा सेंटर के मुताबिक, ये उल्कापिंड पृथ्वी के लिए संभावित खतरा है। ये पृथ्वी के बेहद पास से गुजरने वाला है। लेकिन अगर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण ने इसे अपनी तरफ खींच लिया तो तबाही आ जाएगी।
इसे नासा के वैज्ञानिकों ने अपोलो एस्टेरॉयड नाम दिया है। ये पृथ्वी के ऑर्बिट में ही चक्कर लगाता है।
कैलकुलेशन के मुताबिक ये उल्कापिंड पृथ्वी से 0.02035 astronomical units (AU) यानी 1,891,650 मील दूर से गुजरेगा। लेकिन अगर पृथ्वी ने इसे खींचा तो टक्कर निश्चित है।
आपको बता दें कि अभी हमारे गृह को अंतरिक्ष में घूम रहे दो हजार उल्कापिंड से खतरा है।इन सभी उल्कापिंडों पर वैज्ञानिकों ने नजर रखी हुई है।
नासा के मुताबिक, इस साल कई NEO यानी नियर अर्थ ऑब्जेक्ट पृथ्वी के आसपास हैं। इससे पहले कभी भी पृथ्वी को एक साथ इतने उल्कापिंडों से कोई खतरा नहीं रहा था।
आपको बता दें कि आखिरी बार जब पृथ्वी पर विशालकाय उल्कापिंड गिरा था, तब पृथ्वी से डायनासोर खत्म हो गए थे। ये आज से 66 मिलियन साल पहले की बात है। लेकिन अब जो 2020 में अंतरिक्ष का हाल है वो फिर से ऐसे ही किसी आपदा का इशारा कर रही है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News