- Home
- Viral
- अब घने जंगल तक पहुंचा कोरोना, दुनिया की नजरों से दूर आदिवासियों के कबीले में हुई इससे पहली मौत
अब घने जंगल तक पहुंचा कोरोना, दुनिया की नजरों से दूर आदिवासियों के कबीले में हुई इससे पहली मौत
| Published : Apr 11 2020, 11:49 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 11:52 AM IST
अब घने जंगल तक पहुंचा कोरोना, दुनिया की नजरों से दूर आदिवासियों के कबीले में हुई इससे पहली मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
अमेजन के जंगलों के बीच बसे गांवों में रहने वाले ब्राजील के सबसे पुराने कबीले के 15 साल के बच्चे की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद वहां के लोगों में काफी डर पैदा हो गया है।
211
यानोमामी ट्राइब की एक छोटी बच्ची जंगलों के बीच बसे अपने गांव के एक सामुदायिक स्थल पर खेलती हुई। छोटे बच्चों को कोरोना का संक्रमण जल्दी हो सकता है।
311
कोरोना से संक्रमित होने के बाद 15 साल के इस लड़के की मौत हो गई। यह लड़का एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन डॉक्टरों की काफी कोशिश के बावजूद इसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
411
अमेजन के यानोमामी ट्राइब को लोग। इनमें बच्चे की कोरोना से मौत होने के बाद चिंता बढ़ गई है।
511
कबीले में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद डॉक्टरों की टीम वहां पहुंच गई है।
611
यानोमामी ट्राइब की महिलाएं पारंपरिक सज-धज में अपने बच्चों के साथ। कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखना अब इनके लिए सबसे जरूरी हो गया है।
711
यानोमामी ट्राइब के बच्चे झोपड़ी के सामने बैठे हुए। अब इन्हें क्वारंटाइन किए जाने की बात कही जा रही है।
811
यानोमामी ट्राइब की एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ। चिंता की रेखाएं इसके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
911
एक हेल्थ वर्कर आदिवासी कबीले के एक युवक की जांच कर रहा है। डर है कि कहीं कोरोना का संक्रमण आदिवासियों में ज्यादा नहीं फैल गया हो।
1011
अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस में यानोमामी ट्राइब के लोग। लड़के की कोरोना से मौत होने के बाद अब सबों की जांच की जाएगी।
1111
कोरोना वायरस की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम आदिवासी गांवों में पहुंच गई है। उन्हें देखने के लिए कबीले के लोग जुट जाते हैं। कुछ डॉक्टर उनके बीच शामिल दिखाई पड़ रहे हैं।