- Home
- Viral
- 50 हजार रुपए में ऑनलाइन बिक रही है काले रंग की फ्रॉक, देखते ही लोगों ने कहा- बाप रे बाप...इतना महंगा डस्टबिन
50 हजार रुपए में ऑनलाइन बिक रही है काले रंग की फ्रॉक, देखते ही लोगों ने कहा- बाप रे बाप...इतना महंगा डस्टबिन
- FB
- TW
- Linkdin
ट्रेंडी ब्रांड Nu की इन दिनों एक ख़ास ड्रेस की वजह से चर्चा में है। उसने एक काले रंग की फ्रॉक को मार्केट में उतारा, जिसकी प्राइस रखी गई है पचास हजार रूपये। इस बैलून शर्ट को सेल में पचास हजार में ख़रीदा जा सकता है।
ऑनलाइन सेल वाली वेबसाइट ने लिखा है कि ये ड्रेस 100 प्रतिशत पॉलीस्टर से बनी है। साथ ही इसके आगे और साइड में कई पॉकेट्स भी लगे है। इस पफी ड्रेस को देखकर लोगों ने इसे कचरा उठाने वाला प्लास्टिक बताया।
लोगों ने इसके कमेंट बॉक्स में जमकर ड्रेस का मजाक उड़ाया। ऑनलाइन मिलने के अलावा ये ड्रेस आपको लंदन, चेल्सा और मैरीलेबॉन में भी मिल जाएगा।
सोशल मीडिया पर ड्रेस का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कई लोगों ने इसे बीन बैग बताया। अभी तक इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया है।
ना सिर्फ ये ड्रेस बैलून स्टाइल में अवेलेबल है बल्कि स्किन टाइट ड्रेस में भी बिक रहा है। लोगों ने फैशन के नाम पर इसे मजाक बताया। साथ ही लिखा कि आखिर कौन इस ड्रेस पर इतना पैसा खर्च करेगा।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि Nu ने इसे अपना बेस्ट कलेक्शन बताया है। अभी तक इसे कई लोगों ने खरीदा है। साथ ही कई लोगों ने इसकी एडवांस बुकिंग भी कर रखी है।