- Home
- Viral
- 2028 में ओला-उबर उतार देंगे उड़ने वाली गाड़ियां, आसमान से लेने पहुंचे ड्राइवर्स को बताना होगा OTP
2028 में ओला-उबर उतार देंगे उड़ने वाली गाड़ियां, आसमान से लेने पहुंचे ड्राइवर्स को बताना होगा OTP
- FB
- TW
- Linkdin
इस कार का निर्माण इजरायल की अर्बन एरोनॉटिक्स कर रही है। इसे 2028 तक मार्केट में उतारने का प्लान है।
उड़ने वाली ये कार उड़ेगी जरूर। लेकिन इसके पंख नहीं होंगे। ये कार आसमान में 125 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ेगी।
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि ये कार आसमान का उबर बनेगा। लोग इसकी मदद दूसरी जगह बेहद आसानी से पहुंच जाएंगे।
इस कार में पंखों की जगह एक फैनक्राफ्ट लगाया हाइगा जिसपर कंपनी 10 साल से काम कर रही है।
इस कार का साइज एसयूवी या ऑडी क्यू 7 जितना होगा। रेंज रोवर स्पोर्ट के डिजाइन में भी इस कार को बनाने की प्लानिंग चल रही है।
ये सिटीहॉक आपके ऑफिस बिल्डिंग या घर की छत पर लैंड करके आपको आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगा।
कंपनी के सीईओ रफ़ी योइली ने बताया कि ये आविष्कार अद्भुत होगा। लोग ओला-उबर की तरह इसका फायदा उठा पाएंगे।
साथ ही गंभीर रूप से घायल मरीज को जरुरत के हिसाब से तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।
कंपनी के टैक्टिकल रोबॉटिकल आर्म्स ने इसका एक डेमो हेलीकाप्टर बना लिया है। इसे कारमोरेंट नाम दिया गया है। ये 2028 तक मार्केट में आ जाएगा।