- Home
- Viral
- बर्थडे के दिन प्रेमी ने तोड़ा रिश्ता, जाते हुए कहा- तुम मोटी-भद्दी हो, 8 महीने बाद देखते ही करने लगा अफसोस
बर्थडे के दिन प्रेमी ने तोड़ा रिश्ता, जाते हुए कहा- तुम मोटी-भद्दी हो, 8 महीने बाद देखते ही करने लगा अफसोस
इंग्लैंड के डेंबिग्शाइर की रहने वाली 24 साल की लॉरी बेल से उसके बर्थडे के दिन ही उसके प्रेमी ने यह कहते हुए रिश्ता तोड़ लिया कि वह काफी मोटी है और भद्दी दिखती है। लॉरी बेल पिछले 4 सालों से सिंगल थी। इसी बीच, एक शख्स से उसकी दोस्ती हुई और दोनों ने मिलने की योजना बनाई। लेकिन जब वे मिले तो लड़के ने उसके मोटापे को देखते हुए कहा कि वह उससे रिश्ता जारी रखने को लेकर फिर सोचेगा। जाहिर है, किसी भी लड़की के लिए इससे ज्यादा अपमान की बात नहीं हो सकती है। इसके बाद लॉरी बेल ने यह ठान लिया कि वह किसी भी हाल में अपना वजन कम कर के रखेगी। उसने इसके लिए कोशिश शुरू की। खाने-पीने पर कंट्रोल करने के साथ उसने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया। वजन कम करने के लिए उसने प्रोटीन और फाइबर वाला भोजन लेने के साथ लगातार एक्ससाइज करना जारी रखा और 8 महीने के बाद ही अपना वजन करीब 31 किलो कम कर लिया। इससे उसका लुक पूरी तरह बदल गया। जब वह शख्स जिसने उसे रिजेक्ट कर दिया था, उसे इस बदले रूप में देखा तो देखता ही रह गया। लेकिन लॉरी ने उसे फिर कोई भाव नहीं दिया। आगे चल कर उसकी फ्रेंडशिप सैम रॉबर्ट नाम के युवक से हुई और अब वे दोनों एक अच्छे कपल के रूप में साथ रह रहे हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।
110

वजन कम करने के बाद इतनी खूबसूरत दिखने लगी लॉरी बेल। इस रूप में देखने के बाद जिस शख्स ने उसे रिजेक्ट किया था, वह अफसोस करने लगा।
210
अपने बायफ्रेंड के साथ अब लॉरी बेल काफी खुशहाल जिंदगी बिता रही है।
310
वजन कम करने के पहले लॉरी बेल ऐसी दिखती थी। लेकिन उसकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं थी।
410
वजन कम करने के बाद लॉरी बेल किसी मॉडल से कम नहीं लगती। उसकी लाइफ अब पूरी तरह से बदल गई है।
510
लॉरी बेल अपने खान-पान का काफी ध्यान रखती है। वह एनर्जी ड्रिंक पीन के साथ हमेशा लो फैट डाइट लेती है।
610
अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती लॉरी बेल।
710
जिम में वर्कआउट करती लॉरी बेल। एक्सरसाइज कर के और खान-पान पर कंट्रोल कर के ही उसने इतनी जल्दी अपनी वजन कम किया।
810
जिम में वर्कआउट करती लॉरी बेल। वजन कम होने के पहले वह इतनी मोटी लगती थी।
910
अब लॉरी बेल को देख कर कोई कह नहीं सकता कि पहले वह मोटी रही होगी।
1010
आउटिंग के लिए निकली लॉरी बेल। उसका कहना है कि खूब पानी पीने और लिक्विड लेने से वजन जल्दी कम होता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos