- Home
- Viral
- बच्चों के फोन में मिली गंदी फिल्में तो जेल जाएंगे मां-बाप, इस देश ने पोर्न को लेकर बनाए और कड़े नियम
बच्चों के फोन में मिली गंदी फिल्में तो जेल जाएंगे मां-बाप, इस देश ने पोर्न को लेकर बनाए और कड़े नियम
- FB
- TW
- Linkdin
नॉर्थ कोरिया ने सेक्सुअल ईमोरैलिटी को देश में पाप घोषित किया है। साथ ही विदेशी पोर्न को अपने देश के युवाओं को बिगाड़ने में योगदान देने वाला बताया।
देश की राजधानी प्योंगयेंग से जारी हुए आर्डर में कहा गया कि ये पाया गया है कि इन दिनों युवा सेक्सयुअल अपराधों में अधिक संलिप्त दिखाई दे रहे हैं।
इस वजह से देश की छवि और भविष्य खराब हो रहा है। रेडियो फ्री एशिया में एक सोर्स ने बताया कि दुश्मन जानते हुए युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहा है।
इस कारण अब स्कूलों को ये आदेश दिया गया है कि वो बच्चों के फोन को चेक करते रहे। अगर उसमें कोई भी पोर्न सम्बंधित चीज दिखे, तो उसकी सुचना सरकार को दी जाए।
अगर बच्चों के फोन से जापानी पोर्न या साउथ कोरिया और अमेरिका पोर्न मिले तो बच्चों के साथ उसके मां-बाप को जेल भेज दिया जाएगा।
ऑर्डर में कहा गया कि ये पोर्न चीन से आने वाले फ़ोन्स और यूएसबी केबल्स से देश में फैलाए जा रहे हैं। इस वजह से युवाओं के स्मार्टफोन्स मॉनिटर किये जा रहे हैं।
बता दें कि इस नियम के बाद अब स्टूडेंट्स में खौफ है। नॉर्थ कोरिया में जेल की सजा होने के बाद बेल होना काफी मुश्किल है।
सेंट्रल कमिटी ने बताया कि इन दिनों देश में मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ा है। इसके साथ ही युवाओं में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं। ऐसे में देश ने इसके खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं।
इसके साथ ही टीचर्स भी अब स्टूडेंट्स को लेकर काफी सजग हैं। सभी के मोबाइल चेक किये जा रहे हैं ताकि पोर्न मिल ना जाए। क्यूंकि अगर ऐसा होगा तो टीचर्स को भी सजा दी जाएगी।
बता दें कि नॉर्थ कोरिया में बच्चों को ना के बराबर सेक्स एजुकेशन दी जाती है। ऐसे में बच्चे बड़े होकर कई तरह की बीमारी और गलत फ़हमियों के भी शिकार हो जाते हैं।