पैसे देकर कोरोना वायरस खरीद रहे लोग, डिब्बे में बंद करके घर ला रहे और मौत को गले लगा रहे
| Published : Mar 03 2020, 02:11 PM IST
पैसे देकर कोरोना वायरस खरीद रहे लोग, डिब्बे में बंद करके घर ला रहे और मौत को गले लगा रहे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
115
थाईलैंड की एक फैक्ट्री में यूज्ड मास्क की रिसाइकिलिंग कर उन्हें बाजार में भेजा जा रहा था। पुलिस ने वहां छापा मारा। इन्हीं बैग्स में यूज्ड मास्क भरे पड़े हैं।
215
फैक्ट्री पर छापा मारने के बाद थाईलैंड की पुलिस यूज्ड मास्क के पैकेट्स को देख रही है। यह मामला सामने आने से लोग हैरान हैं।
315
इस तरह यूज्ड मास्क को धो कर और प्रेस करके पैकेट में भरा जाता था और फिर बाजार में इनकी सप्लाई कर दी जाती थी।
415
फैक्ट्री में धोकर रखे गए यूज्ड मास्क। पैकेट में बंद करने के पहले इन्हें अच्छी तरह प्रेस कर दिया जाता था, ताकि ये नए लगें।
515
धोने के लिए वॉशिंग मशीन में रखे गए यूज्ड मास्क।
615
पुलिस अधिकारी फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए। यहां अलग-अलग बास्केट में यूज्ड मास्क रखे गए हैं।
715
थाईलैंड में आए टूरिस्ट्स को कोरोना वायरस से बचने के लिए खास सावधानी बरतनी पड़ रही है।
815
थाईलैंड में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग कुछ इस तरह से अपने को सुरक्षित कर रहे हैं।
915
थाईलैंड के बुद्धिस्ट मॉन्क भी कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास्क पहने नजर आ रहे हैं।
1015
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए थाईलैंड घूमने आए टूरिस्ट्स की पहले जांच की जा रही है।
1115
थाईलैंड में आने वाले टूरिस्ट कोरोना वायरस की वजह से काफी चिंतित हैं। सुरक्षा के लिए उन्हें मास्क पहनना पड़ रहा है, लेकिन मास्क नए हैं या यूज्ड, कह पाना मुश्किल है।
1215
थाईलैंड आए टूरिस्ट हेल्थ चेकअप के लिए इंतजार कर रहे हैं।
1315
थाईलैंड की हेल्थ वर्कर्स महिला पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों की जांच करते हुए।
1415
इस स्टोर पर मास्क बेचे जा रहे हैं। लेकिन यूज्ड मास्क को दोबारा बेचने का मामला सामने आ जाने से लोगों का मास्क पर भरोसा कम हो गया है।
1515
थाईलैंड के इस हॉस्पिटल में चीन से आए कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों की जांच की जा रही है।