मुंह में पानी भरकर मंत्र पढ़ने लगा तांत्रिक, फिर लोगों पर थूकते हुए भगाने लगा कोरोना
| Published : Apr 08 2020, 04:38 PM IST / Updated: Apr 09 2020, 12:21 PM IST
मुंह में पानी भरकर मंत्र पढ़ने लगा तांत्रिक, फिर लोगों पर थूकते हुए भगाने लगा कोरोना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
क्यूबा में लोग कोरोना का इलाज झाड़-फूंक से कर रहे हैं। यहां लोग तांत्रिक बुला कर हैं, जैसे वो कोई प्रेत-आत्मा है।
28
यहां रहने वाली 79 साल की एमिलिआ मोंटोया ने कोरोना भगाने के लिए 4 सफ़ेद बत्तख और दो मुर्गे की बलि चढ़ाई। इस दौरान वो अफ़्रीकी भाषा में कोरोना भगाने के मन्त्र पढ़ती रही।
38
हवाना में घरों में लोग अपने पूर्वजों की तस्वीरों के सामने पूजा कर अपने गुनाहों की माफ़ी मांग रहे हैं। उनका मानना है कि किसी गलती के कारण पूर्वज नाराज हो गए हैं और उन्हें सजा दे रहे हैं।
48
क्यूबा में अभी तक कोरोना के 170 मामले सामने आए हैं। लोग अपनों की सलामती के लिए तंत्र विद्या का सहारा ले रहे हैं।
58
जहां दुनिया कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कर रही है, यहां लोग कोरोना से बचने के लिए इक्कठा होकर डांस कर रहे हैं। ताकि कोरोना को भगाया जा सके।
68
इन सोशल गैदरिंग से कोरोना के बढ़ने के और चान्सेस हैं। लेकिन यहां लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं। जिसकी वजह से सभी तांत्रिक के चक्कर में पड़ गए हैं।
78
यहां तांत्रिक को मुंह में पानी लेकर सभी पर थूकते देखा गया। इस तरह कोरोना और फ़ैल सकता है।
88
कई देशों से झाड़-फूंक से कोरोना भागने की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही है। कोरोना के कहर के बीच ये चिंता की बात है।