- Home
- Viral
- दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस और भारत में लगा चिकन-अंडा मेला, लोगों को जमकर खिलाया गया नॉन-वेज
दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस और भारत में लगा चिकन-अंडा मेला, लोगों को जमकर खिलाया गया नॉन-वेज
हटके डेस्क: दुनिया भर में चीन से फैले खतरनाक कोरोना वायरस का आतंक मचा है। जांच में सामने आया कि ये वायरस जानवर के मांस से इंसान तक फैला है। ऐसे में अब कोशिश की जा रही है कि इन देशों में मीट के सेल पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। लेकिन इसमें ये बात ध्यान देने वाली है कि कोरोना वायरस को लेकर चीन में सांप, चूहे और चमगादड़ जैसे जानवरों के मीट पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन भारत में कोरोना वायरस फैलने को चिकन से भी जोड़ दिया गया। जिस कारण यहां चिकन विक्रेताओं को काफी नुकसान पहुंचा है। अब भारत के वाराणसी में इन विक्रेताओं ने एक अनोखा तरीका निकाला, जिससे इस गलतफहमी को दूर किया जा सके।
18

भारत में जब भी स्वाइन फ्लू की अफवाह उड़ती है, सबसे बुरा असर चिकन के बिजनेस पर पड़ता है।
28
फ्लू के अफवाह के बाद ऐसा देखा जाता है कि अचानक ही अंडों और चिकन के दाम घट जाते हैं।
38
इस बार भारत में कोरोना वायरस के कारण अंडे और चिकन मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिली। इसे लेकर भारत के वाराणसी में एक अनोखी पहल की।
48
लोगों के मन से कोरोना वायरस के लिए यहां फ्री में चिकन और अंडा मेला का आयोजन किया गया।
58
इसमें लोगों ने जमकर अंडे और चिकन का मजा लिया। ये आयोजन ईस्टर्न पोल्ट्री कमिटी के तरफ से की गई थी। इसमें लोगों को 5 क्विंटल चिकन खिलाया।
68
इसका मुख्य मकसद था लोगों को ये बताना कि चिकन से कोरोना वायरस नहीं फैलता।
78
लोगों को जागरूक करने के लिए इस भोज का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने जमकर चिकन खाया।
88
मुफ्त के अंडे और चिकन खाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस आयोजन में अधिकारियों ने भी लोगों को अवेयर किया और उनका कन्फूजन दूर किया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos