कलाकारी के नाम पर कलंक हैं ये डिजाइंस, देखते ही आप ठोंक लेंगे माथा
- FB
- TW
- Linkdin
अंडे से यॉक अलग करने के लिए बनाई ऐसी केतली देखकर भला आप क्या कहेंगे?
अब ये लीजिये। किसने सोचा था कि कभी वो अपने टूथब्रश को किसी के पैरों के अँगुलियों के बीच में रखेंगे।
जीन्स की ये डिजाइन आपको कूल कम और डरावना अहसास ज्यादा दिलवाएगा। भला पहनेगा ही क्यों?
अब इस कलाकार ने जूतों के अंदर ही मछली को रखने का फैसला किया। उसने मछलियों का स्विमिंग पूल ही जूतों में बना दिया।
अब तक की सबसे बेस्ट डिजाइन। अगर आप अपनी प्रेमिका के पास जा रहे हैं, तो ये जरूर पहनकर जाएं। चाहें तो इसे पकाकर खा भी सकते हैं।
चम्मच की ऐसी डिजाइन देखी नहीं होगी आपने। इस कलाकार ने तो चम्मच में ही कांटे उगा दिए।
इसे घिनौना कहेंगे या खूबसूरत। इस टीशर्ट को पहनने के बाद कई लोग आपकी तरफ देखेंगे। पर उनमें से कितने अच्छे तरीके से देखेंगे इसपर डाउट है।
लीजिये। तुर्की के एक रेस्त्रां ने अपने रिसेप्शन को ही चूल्हे में बदल दिया। अब ये बेचारा तो आग-बबूला होगा ही।
इस कुर्सी पर बैठने वाली की तो इज्जत की शामत आ गई। बेचारे को कितना शर्मिंदा होना पड़ा होगा।
ये बेड आरामदायक हो ना ना, शॉकिंग जरूर है। इतने बड़े पैर भला देखें हैं आपने।