- Home
- Viral
- कोरोना के बीच पाकिस्तान में छाया अधनंगे लुटेरों का आतंक, छाती पर सरसो तेल मलकर लूट लेते हैं घर
कोरोना के बीच पाकिस्तान में छाया अधनंगे लुटेरों का आतंक, छाती पर सरसो तेल मलकर लूट लेते हैं घर
हटके डेस्क: दुनिया में इस समय कोरोना का आतंक छाया है। लोग इस वायरस से बचाव की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिर भी ये वायरस फैलता ही जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान में आधी रात सड़कों पर अधनंगे लुटेरों का आतंक देखने को मिल रहा है। ये लुटेरे कमर के नीचे गमछा बांध सड़क पर निकलते हैं और लोगों के घरों में घुसकर उसे लूट लेते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इन लुटेरों को सीसीटीवी में कैद किया गया। ये गैंग अजीबोगरीब लूट के तरीके के कारण चर्चा में है। इस गैंग की दो खासियत है। पहला कि ये कमर के ऊपर से नंगा रहता है। इस कारण उसे हाफ नेकेड गैंग कहा जाता है। इसके अलावा ये गैंग चोरी करने से पहले अपनी छाती पर सरसो तेल मलता है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही इस अजीबोगरीब गैंग की भी काफी चर्चा हो रही है।

पाकिस्तान के खुसब में अचानक एक ही रात में पांच घरों में लूट होने से सनसनी फ़ैल गई। ये चोर एक ही गैंग के सदस्य थे। इन सबके चोरी का तरीका एक जैसा था।
रिपोर्ट के मुताबिक़, इस गैंग में पांच सदस्य थे। इन सभी ने एक ही रात में पांच घरों को अपना निशाना बनाया था।
चोरी के दौरान इनकी एक झलक वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए।
ये सभी लुटेरे कमर के ऊपर नंगे थे। कमर के नीचे उन्होंने लुंगी लपेटी थी। इसी हाल में वो घरों में घुसकर लूट मचा रहे थे।
इस गैंग की एक और बात सामने आई। चोरी के लिए घर में घुसने से पहले गैंग के सभी सदस्य अपनी छाती पर सरसो तेल मलते दिखे।
ये चोर इतने कॉंफिडेंट थे कि लूट के बाद हवा में फायरिंग भी की। एक ही रात में उन्होंने पूरे इलाके में तबाही मचा दी।
हालांकि, अभी तक लुटेरों को पकड़ा नहीं जा पाया है। उनकी तलाश जारी है। लेकिन लोगों में इस गैंग का आतंक है। साथ ही इस गैंग के लूट के तरीके की भी चर्चा हो रही है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News