- Home
- Viral
- इस मुस्लिम देश में रमजान के दौरान 4 गुना बढ़े कोरोना के मामले, ईद उल फितर पर यूं वीरान दिखा अल्लाह का दर
इस मुस्लिम देश में रमजान के दौरान 4 गुना बढ़े कोरोना के मामले, ईद उल फितर पर यूं वीरान दिखा अल्लाह का दर
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना वायरस रेस्ट्रिक्शन की वजह से सऊदी अरब के मक्का में इस बार ईद उल फितर के नामज के दौरान सन्नाटा दिखाई दिया।
काबा में जहां हर साल त्योहार के समय रौनक रहती थी, वहां इस साल लगे सोशल गैदरिंग पर बैन की वजह से लोग नजर नहीं आए।
ईद उल फितर पर काफी कम संख्या में नमाजियों को मक्का में नमाज अदा करते देखा गया।
मस्जिद में इमाम ने नमाज पढ़ी वो भी पोडियम में। कई सुरक्षाबलों के बीच नमाज अदा की गई।
22 मई को ही सऊदी अरब के अधिकारियों ने घोषणा कर दी थी कि यहां सारे मस्जिद ईद पर बंद रहेंगे और लोगों से अपील की थी कि वो घरों पर ही रहे।
बता दें कि 23 मई को सऊदी अरब में पांच दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया। सिर्फ रमजान एक महीने में यहां कोरोना के मामले चार गुना ज्यादा बढ़ गए।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अभी सऊदी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 हजार से अधिक है।
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में इस बार सुनी ईद मनाई गई। लोगों के मन में उमंग है लेकिन सड़कें वीरान है।
ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहते हैं। पहले जहां लोग अपनों के घर जाते थे, इस साल कोरोना ने लोगों को वीडियो कॉल पर समेट दिया।