- Home
- Viral
- खेत में रोते बच्चे के साथ गरीब परिवार की थी तस्वीर, आर्टिस्ट ने कृष्ण अवतार में बदल लिख दी नई कहानी
खेत में रोते बच्चे के साथ गरीब परिवार की थी तस्वीर, आर्टिस्ट ने कृष्ण अवतार में बदल लिख दी नई कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर आपको अभी ये तस्वीर कई जगह नजर आ रही होगी। चाहे फेसबुक खोलें या इंस्टाग्राम ये तस्वीर आपकी भी नजर के सामने से गुजरी होगी।
तस्वीर में दिख रहा है कृष्ण परिवार। एक आम परिवार, जो गरीब है। ट्वीटर पर इस तस्वीर को @krishhhna हैंडल से शेयर किया गया। इसमें लिखा गया कि हम एक गांव से हैं। क्या आप हमारी तस्वीर को कृष्णा के परिवार में बदल सकते हैं?
इस ट्वीट का जवाब आया @karanacharya नाम के हैंडल से। उसने तस्वीर की कायापलट कर दी। बच्चे को नन्हे कान्हा और बैकग्राउंड को द्वारका में बदल उसने सच में परिवार को कृष्ण परिवार में बदल दिया।
इस मेकओवर की काफी तारीफ की जा रही है। इस तस्वीर को सबसे पहले 18 अगस्त को शेयर किया गया था। तब से अभी तक इसे हजारों बार री-ट्वीट और लाखों बार लाइक किया जा चुका है।
इस तस्वीर के बाद आर्टिस्ट करण आचार्य की काफी तारीफ हो रही है। वो अपने अद्भुत आर्ट के लिए मशहूर है। नॉर्मल सी तस्वीर को ख़ास बनाकर उन्होंने काफी चर्चा बटोरी है।
आर्टिस्ट की कलाकारी का एक और नमूना। लोग इन्हें अपनी सिंपल तस्वीर भेजते हैं और ये इसे ख़ास बना देते हैं। इनके आर्ट वर्क की काफी तारीफ हो रही है।