- Home
- Viral
- ड्यूटी के बाद कॉफी पी थकान मिटाना चाहता था पुलिसवाला, जाहिल दुकानदार ने पिला दिया माहवारी का खून
ड्यूटी के बाद कॉफी पी थकान मिटाना चाहता था पुलिसवाला, जाहिल दुकानदार ने पिला दिया माहवारी का खून
हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से जूझ रही है। इस वायरस ने अमेरिका में सबसे ज्यादा आतंक मचा रखा है। लेकिन अब यहां सिर्फ कोरोना ही समस्या नहीं है। ब्लैक लाइफ मैटर्स को लेकर अब यहां हिंसा और नफरत की लहर दौड़ गई है। लोग एक-दूसरे पर अटैक करने से बाज नहीं आ रहे। अब लॉस एंजिलिस से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो बेहद घिनौनी है। यहां एक पुलिसवाले ने स्टारबक्स पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिसवाले का आरोप है कि उससे बदला लेने के लिए उसके कॉफ़ी में जानते हुए यूज्ड टैम्पोन डाल। जब उसने आधी कॉफी पी ली, तब उसकी नजर टैम्पोन पर पड़ी। इस खबर के बाद अब स्टारबक्स विवादों में है।
- FB
- TW
- Linkdin
फॉक्स मीडिया के अनुसार मामला लॉस एंजिलिस का है। यहां एक पुलिस अफसर ने दावा किया है कि स्टारबक्स से ख़रीदे कॉफ़ी से उसे यूज्ड टैम्पोन मिला। पुलिस का आरोप है कि जानते हुए ऐसा किया गया।
जब ऑफिसर कॉफी शॉप में गया तब उसकी ड्यूटी खत्म हो गई थी। वो यूनिफॉर्म में भी नहीं था। लेकिन कॉफ़ी के पेमेंट के लिए उसने पुलिस क्रेडिट यूनियन डेबिट कार्ड इस्तेमाल किया था।
उसने लॉस एंजिलिस में स्टारबक्स से ये कॉफ़ी खरीदी। वो कॉफी पीते हुए अपने घर जा रहा था। अचानक उसे कॉफ़ी का टेस्ट अजीब सा लगा। जब उसने कप का ढक्कन हटाया तो उसे उबकाई आ गई।
कॉफी में यूज किया टैम्पोन डाला हुआ था। ये देखने के बाद उसने वही उल्टियां करनी शुरू कर दी। ऑफिसर इसके बाद वापस स्टोर गया और इसकी कंप्लेन की।
लेकिन ऑफिसर की कंप्लेन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिसके बाद उसने केस दर्ज करवा दिया। अब लॉस एंजिलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्टारबक्स के स्टोर के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। मामला 19 जून का है। दोपहर ढाई बजे के करीब डायमंड बार के ग्रैंड एवेन्यू में स्थित इस कॉफी शॉप में गया था।
पुलिस ऑफिसर की उम्र करीब 36 बताई जा रही है। उसका कहना है कि व्हाइट होने की वजह से जानते हुए उसके साथ ये हरकत की गई थी।
बता दें कि पिछले हफ्ते एक व्हाइट पुलिस वाले ने ट्वीट किया था कि उन्हें जानते हुए टारगेट किया जा रहा है। उसने एक कैफे से शेक लिया। था लेकिन उसे पीने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई।
अब जानते हुए पुलिस ऑफिसर के कॉफी में टैम्पोन डालकर उसे महावारी का खून पिलाने का मामला वाकई घिनौना है। इसकी जांच शुरू हो गई है।