- Home
- Viral
- प्रधानमंत्री से लेकर हेल्थ मिनिस्टर को हुआ कोरोना, जून तक कर्फ्यू झेलेगा ये देश, अक्टूबर तक लोगों का मिलना बंद
प्रधानमंत्री से लेकर हेल्थ मिनिस्टर को हुआ कोरोना, जून तक कर्फ्यू झेलेगा ये देश, अक्टूबर तक लोगों का मिलना बंद
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हो गए हैं। वहां के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन और हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का शिकार हो कर मरने वालों की संख्या 260 से बढ़ कर 1,019 हो गई है। कुल 17,089 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह संख्या और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए देश में तीन महीने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ब्रिटेन की सरकार के मुख्य एपिडेमियोलॉजी एडवाइजर प्रोफेसर नील फर्ग्युसन ने कहा है कि लोगों को तीन महीने तक घरों में ही रहना होगा। प्राइम मिनिस्टर सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। सरकार के सीनियर ऑफिसशियल्स का कहना है कि अप्रैल माह में कोरोना के मामले और भी बढ़ सकते हैं और इससे करीब 5,700 लोगों की मौत हो सकती है। प्रोफेसर फर्ग्युसन का कहना है कि तीन महीने के लॉकडाउन के बाद भी स्थिति को सामान्य होने में समय लग सकता है और लोगों को महीनों तक सोशल डिस्टेंसिंग की नीति पर अमल करना होगा। इससे लगता है कि लोगों को अक्टूबर तक घरों में ही रहना होगा और वे आपस में मिल-जुल नहीं सकेंगे। सरकार ने लोगों को सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश जारी किया है। ब्रिटेन में पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं आई थी। कोरोना से ज्यादातर लोग आतंकित हैं। अब वे अपने घरों में ही कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। तस्वीरों में देखें ब्रिटेन के हालात।
| Published : Mar 30 2020, 03:31 PM IST / Updated: Mar 31 2020, 11:43 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin