- Home
- Viral
- कबाड़ में लगी बसों को खरीद कर दिया चमत्कार, आज हजारों महिलाएं कर रही हैं शानदार टॉयलेट का इस्तेमाल
कबाड़ में लगी बसों को खरीद कर दिया चमत्कार, आज हजारों महिलाएं कर रही हैं शानदार टॉयलेट का इस्तेमाल
| Published : Feb 28 2020, 12:05 PM IST / Updated: Mar 01 2020, 09:37 AM IST
कबाड़ में लगी बसों को खरीद कर दिया चमत्कार, आज हजारों महिलाएं कर रही हैं शानदार टॉयलेट का इस्तेमाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
इस पहल की शरुआत की थी पुणे के दो दोस्तों ने। उलका सदलकर और राजीव खेर ने। उन्होंने इसका नाम ती टॉयलेट रखा। मराठी में ती का मतलब उसका यानी her होता है।
211
ती टॉयलेट की शुरुआत 2016 में की गई थी। इस प्रॉजेक्ट के अंतर्गत अभी तक 12 बसों को टॉयलेट में बदल दिया गया है।
311
बाहर से गुलाबी बसों को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि अंदर कैसा हाल है। अंदर शानदार टॉयलेट बनाया गया है। साथ ही हाथ धोने के लिए शानदार बेसिन भी है।
411
इतना ही नहीं पिंक टॉयलेट में बच्चों को दूध पिलाने के लिए फीडिंग रूम और डायपर और पैड तक खरीदने की सुविधा है।
511
इस टॉयलेट का इस्तेमाल महिलाएं सिर्फ 5 रुपए देकर कर सकती हैं।
611
बस के अंदर एक अटेंडेंट भी रहती है जो महिलाओं की मदद करती है।
711
बता दें कि एक दिन में करीब 200 महिलाएं इस बस का इस्तेमाल कर रही हैं।
811
बस के अंदर बिजली इसके ऊपर लगे सोलर पैनल से आती है।
911
1011
अंदर साफ़-सफाई का खासा ध्यान रखा गया है। अभी इस कंपनी का लक्ष्य प्योर देश में करीब एक हजार महिला टॉयलेट बनाने का है। इसे लेकर पेपर वर्क शुरू हो चुका है।
1111
हालांकि, इस पहल से महिलाओं को काफी फायदा हुआ है। जहां अब उन्हें इमरजेंसी में गंदे टॉयलेट नहीं इस्तेमाल करना पड़ता। वहीं कई तरह की सुविधाएं मिलने से भी उनमें खुशी है।