- Home
- Viral
- झाड़ू-पोंछा लगाकर मात्र 30 घंटे में कमाएं 19 लाख 70 हजार रुपए, राजा-रानी के महल में नौकरी की निकली है वैकेंसी
झाड़ू-पोंछा लगाकर मात्र 30 घंटे में कमाएं 19 लाख 70 हजार रुपए, राजा-रानी के महल में नौकरी की निकली है वैकेंसी
- FB
- TW
- Linkdin
यूके के रॉयल फैमिली के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लीनर की जॉब की वैकेंसी निकली है। इसके लिए वहां प्रचार किया गया है। ये हायरिंग विंडसर पैलेस स्टाफ में की जाएगी।
विंडसर पैलेस महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप का घर है। यहां जॉइनिंग काफी कम लोगों की होती है। अभी महारानी की सेवा में कुल 94 लोग लगाए गए हैं। लेकिन इस नई वैकेंसी के बाद ये 95 हो जाएगी।
जो भी इस जॉब के लिए चुना जाएगा उसे हफ्ते में 30 घंटे की शिफ्ट करनी होगी। इसके बदले में उसे 19 लाख 70 हजार सैलरी दी जाएगी। साथ ही महल में खाना और रहना भी फ्री होगा।
अब बात आती है कि उसे करना क्या होगा? तो ये पोस्ट क्लीनर की है। इसमें महल के इंटीरियर की साफ़ सफाई और महंगे फर्नीचर का ख्याल रखना है। साथ ही महल के पार्टीज की सजावट में मदद करना है।
दरअसल, महल के अंदर कोरोना की वजह से काफी सख्ती आ गई है। नौकरों को महल से जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में कई ने नौकरी छोड़ दी है। महल के अंदर एक तरह से कोरोना बबल बना दिया गया है।
ये वैकेंसी एक हफ्ते पहले निकाली गई थी। इसके लिए आपको इंग्लिश भाषा की जानकारी होना जरुरी नहीं है। लेकिन आपको नई चीजें सीखने के लिए तैयार और नए चैलेंजेस के लिए हमेशा एक्टिव होना होगा।
चुने गए शख्स को 13 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उसे मेन टीम में शामिल किया जाएगा। साथ ही इस करियर के बाद हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आपकी काफी वैल्यू बढ़ जाएगी।
जॉब की एड में साफ़ लिखा है कि इस दौरान ना सिर्फ आप इस महल में काम करेंगे बल्कि राजसी परिवार के अन्य महलों में भी समय-समय पर आपको काम करना पड़ेगा।
अगर आप अब इस जॉब के लिए इंट्रेस्टेड हैं, तो अभी महल के ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर दें। भले ही आपको ये नौकर की जॉब लग रही है, लेकिन सैलरी और सुविधाएं जानने के बाद आप भी इससे इंकार नहीं कर पाएंगे।