वायरल हुई थी नाले से सब्जी निकालने की तस्वीर, अब ठेले वाले ने खुद बताई सच्चाई
हटके डेस्क: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक सब्जी वाला नाले से सब्जियां निकालकर ठेले पर सजाता नजर आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ठेले वाले से सब्जियां लेने से तौबा ही कर लिया। इस वीडियो पर पुलिस की भी नजर पड़ी। जांच में पता चला कि ये सब्जी वाला मुंबई का है। उसकी पहचान 36 साल के हसीम बकछु अंसारी के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने जो कहानी पुलिस को बताई, उसे जान अब लोगों का आक्रोश थोड़ा कम हो सकता है। दरअसल, सब्जी वाले का ठेला एक गड्ढे से टकरा गया, जिससे सब्जियां वहां खुले नाले में गिर गई। इसके बाद जब वो उन सब्जियों को उठा रहा था, तब किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
110

पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद सब्जीवाले को ढूंढा और उसे थाने लाकर पूछताछ की।
210
भिवंडी सिटी पुलिस ने बताया कि ठेलेवाले ने बताया कि ठोकर लगने पर सब्जियां नाले में गिर गई थी, जसी वो उठाता नजर आया।
310
इस वीडियो के आधार पर सब्जीवाले पर सेक्शन 273 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
410
इस धारा में कोई भी जहरीली चीज खाने और पीने के लिए बेचते पाए होने पर सजा दी जाती है।
510
इसमें अपराधी को 6 महीने की जेल या एक हजार रुपए जुर्माना या दोनों ही सजा के तौर पर दी जाती है।
610
वायरल हुए इस वीडियो में एक शख्स को गट्टर से सब्जियां निकालते देखा गया था।
710
शख्स गट्टर से टमाटर और मटर निकालता नजर आया। साथ ही उसने गट्टर से गोभी भी निकाली।
810
इन सब्जियों को निकालकर उसने वापस ठेले पर सजाया और बेचने निकल गया।
910
इस वीडियो को इस्लाम से जोड़कर भी वायरल किया गया।
1010
लेकिन अब सब्जीवाले के अरेस्ट होने के बाद बाकी की कहानी सामने आई।
Latest Videos