भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लेकिन इस देश में गर्मी से धधक रही है जमीन
| Published : Dec 30 2019, 11:57 AM IST / Updated: Dec 30 2019, 12:04 PM IST
भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लेकिन इस देश में गर्मी से धधक रही है जमीन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक शख्स ने गर्मी से बेहाल इस खरगोश को कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया। यह तस्वीर हाल ही में ली गई है।
210
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान एक आदमी कुछ इस तरह गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहा है।
310
द सिडनी ओपेरा हाउस की यह तस्वीर 5 जनवरी, 2019 को अहले सुबह ली गई थी। उस समय वहां का तापमान 86 डिग्री फारेनहाइट था।
410
एक पाम के वृक्ष के नीचे गर्मी से राहत पाने की कोशिश में बैठे सीगल्स पक्षी।
510
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक गर्म पत्थर पर ही बर्तन में अंडे रख देने पर फ्राई हो गए। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि वहां कितनी गर्मी होगी।
610
सिडनी के बोंडी बीच पर सनबाथ लेने आए लोग गर्मी से परेशान हो गए।
710
सिडनी के बोंडी बीच पर लड़कियां ऑस्ट्रेलिया के फ्लैग की डिजाइन वाली बिकिनी पहनी नजर आईं।
810
विक्टोरिया में एक मधुमक्खी सनफ्लावर से रस लेने की कोशिश करती हुई। वह अपने को कड़ी धूप से बचा भी रही है।
910
सिडनी ओपेरा हाउस में रॉक्सी नाम का डॉग। यह पैट्रोलिंग का काम करता है। चाहे जितनी गर्मी हो, इसे अपनी ड्यूटी तो करनी ही है।
1010
सिडनी ओपेरा हाउस के सीगल-पैट्रोल डॉग रॉक्सी ने पेवमेंट और पत्थर के बने फर्श की गर्मी से अपने पैरों को बचाने के लिए कस्टम बूट पहन रखे हैं।