इस डॉ. की मौत पर चीन ने क्यों मांगी माफी
दुनिया भर में महामारी बन चुके और हजारों-हजार लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले चीन के डॉक्टर ली वेनलियांग ने जानकारी दी थी। उन्होंने इसके खतरे के बारे में सबसे पहले चीन की सरकार को बतलाने की कोशिश की थी। वे वुहान शहर के एक अस्पताल में काम करते थे, जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला। हालांकि, जब उन्होंने इस वायरस के खतरे के बारे में अस्पताल के अधिकारियों को बतलाया तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और अपवाह फैलाने के आरोप लगा कर अनुसासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही। लेकिन इस डॉक्टर की बात सच साबित हुई। डॉक्टर ली वेनलिंयाग पिछले महीने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करते हुए खुद इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। बाद में चीन की सरकार को यह महसूस हुआ कि अगर इस डॉक्टर की चेतावनी को गंभीरता से लिया जाता और उस पर ध्यान दिया जाता तो आज ये हालात पैदा नहीं होते। अब डॉक्टर की मौत के बाद चीन की सरकार ने उनके परिवार के लोगों से माफी मांगी है। चीन की सरकार की अनुसाशनात्मक मामलों की समिति ने कहा है कि डॉक्टर की चेतावनी को समझने में सरकार से भारी भूल हुई। देखें इससे संबंधित तस्वीरें और जानें कोरोना से कैसे हालात पैदा हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin