- Home
- Viral
- अपार्टमेंट की कार पार्किंग के नीचे 1 हजार साल से छिपा था कब्रिस्तान, खुदाई में मिली हड्डियां तो चीख उठे लोग
अपार्टमेंट की कार पार्किंग के नीचे 1 हजार साल से छिपा था कब्रिस्तान, खुदाई में मिली हड्डियां तो चीख उठे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
बर्लिन में एक कार पार्किंग की खुदाई के दौरान 973 साल पुराना कब्रिस्तान मिला, जिसके नीचे से 37 सौ इंसानों के कंकाल बरामद किये गए। ये सभी कंकाल अजीबोगरीब हालत में पाए गए।
इन कंकालों में किसी की बॉडी तुड़ी-मुड़ी थी, कई विकलांग थे और कई कुपोषण का शिकार थे। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों की मौत 1047 से लेकर 1299 के बीच हुई थी।
इस 37 सौ नर कंकालों में कई पुरुषों की बॉडी पर धारदार हथियार से वार किया गया था। जबकि कई बच्चे बीमारी से ग्रस्त थे।
इनमें मिले तीन कंकालों के सिर पर हथोड़े से वार किया गया था जबकि कुछ के सिर के आरपार तलवार की गई थी।
ये कब्रिस्तान साल 2008 में ही मिला था, लेकिन शोध के बाद अब जाकर इसकी डिटेल्स सामने आई है।
पुरातत्व विभाग का कहना है कि इन कंकालों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उस दौरान कोई महामारी फैली होगी। उसी में मर गए लोगों को दफनाया गया या जो बीमारी का शिकार थे, उन्हें मारकर दफनाया गया होगा।
इन कंकालों पर कई तरह के निशान भी पाए गए हैं। कुछ ने मौत के समय अपनी जिंदगी बचाने का काफी प्रयास किया था। उनके हाथों की हड्डियों में ब्लेड्स के निशान देखने को मिले।
वहीं कुछ कंकाल के दाँतों में चांदी के सिक्के मिले। ऐसा माना जा रहा है कि ये अमीर लोग होंगे, जिनकी मौत महामारी के कारण हो गई होगी।
रिसर्चर्स अब इन कंकालों की मौत के कारण तलाश रही है। उन्हें ये पता लगाना है कि ये सभी लोग एक ही बीमारी से मरे हैं या अलग-अलग।