जय-वीरू की दोस्ती जैसी है मोदी और ट्रंप की यारी, देखते ही मिल पड़ते हैं गले
| Published : Feb 24 2020, 02:21 PM IST / Updated: Feb 25 2020, 10:06 AM IST
जय-वीरू की दोस्ती जैसी है मोदी और ट्रंप की यारी, देखते ही मिल पड़ते हैं गले
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रंपेनद्र अवतार की इस तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और मोदी के चेहरे को मिला दिया गया है। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
210
बता दें कि ऐसे कई मौके आए हैं, जब दुनिया के दो महत्वपूर्ण देशों के ये दो मजबूत नेता दिल से मिलते नजर आए हैं।
310
इस बार भी भारत दौरे पर जैसे ही ट्रंप ने देश में कदम रखा, मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति को गले लगा लिया।
410
ऐसे कई मौके आए हैं, जब ट्रंप और मोदी की दोस्ती दुनिया ने देखी है।
510
जब भी दोनों की मुलाक़ात होती है, दोनों ही नेता गले मिलकर एक-दूसरे का अभिनन्दन करते हैं।
610
ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि ट्रंप को लोगों से हाथ मिलाने का फोबिया है। ऐसे में ट्रंप का बार-बार मोदी को गले लगाना काफी महत्व रखता है।
710
बता दें कि ट्रंप का ये भारतीय दौरा काफी महत्वपूर्ण है।
810
ट्रंप भारत में कुल 36 घंटे रुकेंगे, जिसमें साबरमती आश्रम से लेकर ताज का दीदार भी शामिल गई।
910
गुजरात में मोदी के भाषण के बाद ट्रंप के स्पीच को लोगों ने काफी पसंद किया।
1010
ट्रंप ने भारत को ऐसे ग्रैंड वेलकम के लिए थैंक्स कहा। साथ ही मोदी को भी थैंक्स कहा।