- Home
- Viral
- जिसे मिर्ची का अचार समझ खा रहा था परिवार, उसकी आंखें देख निकल गई मां-बेटी की चीख, शिकायत की तो...
जिसे मिर्ची का अचार समझ खा रहा था परिवार, उसकी आंखें देख निकल गई मां-बेटी की चीख, शिकायत की तो...
- FB
- TW
- Linkdin
मामला यूके से सामने आया था जहां रहने वाली 47 साल की पोली व्हेटों ने अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना सोशल मीडिया पर शेयर की थी। महिला ने Idle नाम के सुपरमार्केट से लॉकडाउन में शॉपिंग की थी।
ये सुपरमार्केट उनके घर के नजदीक था। वैसे तो वो यहां से शॉपिंग नहीं करती थी लेकिन लॉकडाउन की मज़बूरी के कारण उसे यहां से शॉपिंग करनी पड़ी। उसने वही से चिली सॉस की बोतल खरीदी थी।
जब घर जाकर महिला अपनी दो ट्विन्स बेटियों के साथ खाना खाते हुए इस सॉस का इस्तेमाल कर रही थी, तब अचानक उन्हें सॉस से जमी हुई कुछ चीज नजर आई।
पहले तीनों को लगा कि शायद ये सॉस बनाने के दौरान जमी हुई मिर्च है। लेकिन इसके बाद अचानक उन्होंने उसकी आंखें देखी। इसे देखते ही तीनों चीख पड़ी।
दरअसल, सॉस की बोतल में छिपकली का सिर था। तीनों इसे देखते ही चीख पड़ी। पोलो के मुताबिक, तीनों शुद्ध शाकाहारी हैं। ऐसे में बोतल से छिपकली खाने की बात सोचते ही उन्हें अब उबकाई आ रही है।
मामले को लेकर पोलो ने Idle सुपरमार्केट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन वहाँ से मिले जवाब ने उन्हें और भी गुस्से से भर दिया।
पोलो के मुताबिक, ये घटना उनके साथ डेढ़ महीने पहले हुई थी। इसके बाद जब उन्होंने कंप्लेन की तो सामने से जवाब आया कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है। थोड़ा सा ध्यान हटने पर अक्सर ऐसा हो जाता है। हम माफ़ी मांगते हैं।
पोलो का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान ऐसी लापरवाही के लिए सिर्फ माफ़ी माँगना काफी नहीं है। इस कंपनी को इतनी बड़ी लापरवाही के लिए उचित सजा मिलनी चाहिए।
अब महिला इस जर्मन सुपरमार्केट चेन को कोर्ट में घसीटने की तैयारी में है। उसका कहना है कि शाकाहारी इंसान की प्लेट से मीट मिलना ही घिनौना है। उसपर भी छिपकली जैसे जानवर का सिर मिलना और भी डरावना है। इसके लिए माफ़ी मांगना काफी नहीं है।