इस बेरोजगार डॉक्टर को चाहिए कट्टर देशभक्त बीवी, साथ में बच्चे पाने में होनी चाहिए एक्सपर्ट
हटके डेस्क: आज के समय में इंटरनेट ने कई तरह की मुश्किलें कम कर दी है। पहले जहां रविवार को अखबार में शादी का एक स्पेशल एडिशन आता था, जिसमें शादी के इश्तेहार छपते थे। लेकिन अब ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जहां लोग अपने लिए जीवनसाथ ढूंढ रहे हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक पेपर में दिए गए शादी के ऐड की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस इश्तेहार में जो लिखा है, उसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
111

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये इश्तेहार वायरल हो रहा है। इसकी तस्वीर कई लोग शेयर कर रहे हैं।
211
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि किसने इसे पहली बार शेयर किया था। लोग इसके काफी मजे ले रहे हैं।
311
वायरल हुए इस ऐड में शख्स का नाम डॉ अभिनव कुमार लिखा है, जो डेंटिस्ट है।
411
2 जुलाई, 1989 को पैदा हुए 31 साल का ये शख्स बिहार के भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
511
इस शख्स को बहुत गोरी, सुंदर, बहुत ईमानदार, बहुत विश्वासी बीवी चाहिए।
611
शख्स को ख्याल रखने वाली, बहादुर, मजबूत और अमीर जीवनसाथी चाहिए।
711
लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा इस पंक्ति ने कि उसे कट्टर देशभक्त लड़की चाहिए।
811
होने वाली दुल्हन बच्चे पालने में भी एक्सपर्ट होनी चाहिए।
911
शख्स ने कट्टर देशभक्त और बच्चे पालने में एक्सपर्ट होने की क्वालिटी कैपिटल लेटर्स में लिखवाया है, ताकि सबकी नजर उसपर स्पष्ट पड़े।
1011
ये ऐड सच में किसी ने अखबार में डलवाया है या मात्र मजे के लिए इसे पोस्ट किया गया है, अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है। लेकिन लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं।
1111
हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं। ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही।
Latest Videos