कोरोना के चपेट में उप-राष्ट्रपति से लेकर 23 सांसद, बना दुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित देश
हटके डेस्क: आज के समय में अगर किसी चीज से पूरी दुनिया डरी हुई है, वो है कोरोना वायरस। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है। चीन के वुहान से शुरू हुआ ये वायरस अब पूरी दुनिया में अपने पैर फैला चुका है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक पूरी दुनिया में इस वायरस से 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। साथ ही इससे हुई मौतों का आंकड़ा भी लगभग 33 सौ है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये आंकड़े असल नंबर्स से काफी कम हैं। अब इस वायरस ने एक ऐसे देश को निशाना बनाया है, जो मुस्लिम समुदाय से भरा है। वो है ईरान।
| Published : Mar 06 2020, 10:54 AM IST / Updated: Mar 06 2020, 04:50 PM IST
कोरोना के चपेट में उप-राष्ट्रपति से लेकर 23 सांसद, बना दुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित देश
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
ईरान दुनिया का तीसरा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुई है। अभी तक इससे हुई मौतों का आंकड़ा सौ तक पहुंच गया है।
211
देश के उपराष्ट्रपति एशाक जहांगीरी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
311
इतना ही नहीं, इस देश के करीब 23 सांसद भी वायरस की चपेट में हैं।
411
ईरान सरकार ने अपनी सेना के करीब तीन लाख सैनिकों को सड़कों पर उतार दिया है, ताकि वो देश में इस वायरस से लड़ सकें।
511
अगर ईरान सरकार की मानें तो अभी तक उनके देश में करीब तीन हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन असलियत कुछ और भी हो सकती है।
611
दरअसल, कुछ समय पहले एक वीडयो सामने आया, जिसे ईरान के एक हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। उसमें चारों तरफ बिखरी लाशें नजर आ रही है। ये लाशें वायरस से संक्रमित लोगों की बताई जा रही है।
711
ईरान सरकार ने कोरोना वायरस के कारण देश में सार्वजनिक नमाज को रद्द कर दिया है।
811
साथ ही देश की जेलों में बंद करीब 54 हजार कैदियों को भी रिहा कर दिया है।
911
इस आदेश में उन कैदियों को रिहा किया गया है, जो 5 साल पहले से जेल में बंद थे।
1011
ये फैसला लिया गया ताकि इन कैदियों के बीच कोरोना वायरस ना फैले। दरअसल, जेल में बंद एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। ऐसे में तत्काल कोर्ट ने ये फैसला लिया।
1111
ईरानी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि देश पूरी तरह से इस वायरस से लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि देश ने इससे भी बड़ी संकटों का सामना किया है। ऐसे में कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है।