- Home
- Viral
- कोरोना के खौफ के बीच यूं हो रही हैं शादियां, इस कारण एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देख पा रहे दूल्हा-दुल्हन
कोरोना के खौफ के बीच यूं हो रही हैं शादियां, इस कारण एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देख पा रहे दूल्हा-दुल्हन
| Published : Mar 20 2020, 03:31 PM IST
कोरोना के खौफ के बीच यूं हो रही हैं शादियां, इस कारण एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देख पा रहे दूल्हा-दुल्हन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
भारत में इन दिनों कुछ इस अंदाज में शादियां की जा रही है।
29
दूल्हा-दुल्हन सहित सभी रिश्तेदार मास्क पहने नजर आए।
39
कोरोना वायरस ने भारत में भी विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है।
49
यहां अभी तक पांच लोगों की मौत वायरस के कारण हो चुकी है।
59
इस बीच महाराष्ट्र में चार शहरों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
69
लोगों को बाहर जाने से मना किया जा रहा है। लोगों से दूर रहने को कहा जा रहा है।
79
चूंकि भारत में शादियों की तैयारी कई महीने पहले से शुरू हो जाते हैं। ऐसे में जिनकी शादी की डेट अभी फिक्स थी, उनके लिए वायरस मुसीबत लेकर आया है।
89
कुछ लोगों ने जहां शादी कैंसिल कर दी, वहीं कुछ लोगों ने इस तरह शादी की।
99
मास्क और सैनिटाइजर के साथ शादी की रस्मों को सेफ्ली निभाया गया।