- Home
- Viral
- राहुल बाबा ने भी लिया कपल चैलेंज में हिस्सा! प्यार में डूबे इन जोड़ों की PHOTOS देख जुकरबर्ग भी पीट लेंगे माथा
राहुल बाबा ने भी लिया कपल चैलेंज में हिस्सा! प्यार में डूबे इन जोड़ों की PHOTOS देख जुकरबर्ग भी पीट लेंगे माथा
हटके डेस्क: जबसे कोरोना आया है तबसे लोग घरों में ही कैद हैं। अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब चीजें खुलने लगी हैं। लेकिन लोगों को अभी भी समझदारी के हिसाब से ही बाहर जाने को कहा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर घरों में बंद लोगों के लिए कई तरह के चैलेंज सामने आए। लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर हाल में ही शुरू हुए कपल चैलेंज की भी काफी चर्चा हुई। अभी तक भारत में इस चैलेंज के तहत 30 लाख से ज्यादा पोस्ट किये जा चुके हैं। कुछ ऐसी भी फोटोज शेयर की गई, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी। ऐसी ही कुछ तस्वीरों को लोगों ने विजेता घोषित किया है। आइये आपको दिखाते हैं इस चैलेंज की कुछ सबसे धांसू फोटोज...

कपल चैलेंज को भारत में काफी अच्छा रेस्पोंस मिला। अभी तक 30 लाख से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है।
अब इस कपल को देखिये। शख्स ने लिखा है कि कई लोग उसके प्यार को झूठा कहेंगे लेकिन ये प्यार तो सच्चा है।
राहुल गांधी ने भी लिया कपल चैलेंज में हिस्सा तो दिखा ऐसा परिणाम।
सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर मिस्ट्री के दो सूत्रधार का ऐसा प्यार देख इसे ही लोगों ने विजेता कह दिया।
नागपुर पुलिस ने एक बार फिर मनमोहक तरीके से चैलेंज को नया रूप दिया। मास्क से ही लोगों को रिश्ता कायम रखने की सलाह दे डाली।
कपल चैलेंज में शामिल लोगों की असलियत दिखाती ये तस्वीर।
सोशल मीडिया के कपल और रियल लाइफ के कपल में अंतर।
और ये कपल तो सदाबहार है।
इन दिनों लॉकडाउन में इस कपल को आपने भी देखा ही होगा।
सबसे ऊपर जगह दी गई इस तस्वीर को। प्यार का ऐसा नमुना आपने देखा है क्या?
तुलसी और रजनीगंधा की जोड़ी को कैसे भुला जा सकता है।
चैलेंज आया तो सिंगल्स के दिल का दर्द भी जमकर छलका।
किसी ने इस चैलेंज पर ऐसा भी रिएक्शन दिया।
तो कुछ सिंगल लोग यूँ रो पड़े।
फेसबुक पर इसे सिंगल्स के जले पर नमक छिड़कने जैसा ही बता दिया गया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News