- Home
- Viral
- रेलवे स्टेशन पर पेशाब करते हुए महिला ने दिया मरी बच्ची को जन्म, ऑफिसर ने बेसिन में करवाया पुनर्जन्म
रेलवे स्टेशन पर पेशाब करते हुए महिला ने दिया मरी बच्ची को जन्म, ऑफिसर ने बेसिन में करवाया पुनर्जन्म
- FB
- TW
- Linkdin
घटना न्यूजर्सी की है। यहां एक महिला ने रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में मरी हुई बच्ची को बाथरूम में जन्म दिया। लेकिन बच्ची सांस नहीं ले रही थी। मरी बच्ची को गोद में ले जब महिला बाहर निकली तो वहां खड़े ऑफिसर्स की नजर महिला पर पड़ी।
ऑफिसर ब्रायन रिचर्ड और अल्बर्टो नून्स ने तुरंत बच्ची को गोद में लिया। उन्होंने बच्ची को टॉयलेट के बेसिन में उल्टा कर उसे सांस देने की कोशिश की।
ऑफिसर्स लगातार उसे सीपीआर दिया। साथ ही उसकी छाती पर दवाब बनाते रहे। काफी देर की कोशिश के बाद बच्ची की शरीर में हरकत हुई।
इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। वहां अब मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बच्ची की हालत बेहतर है।
ये पूरी घटना पुलिस ऑफिसर के बॉडी कैमरा में कैद हो गई। इसमें ऑफिसर बाथरूम में बच्ची की जान बचाते नजर आ रहे हैं।
ग्रे बालों वाली इस बच्ची को उसकी मां ने तब जन्म दिया जब वो स्टेशन के बाथरूम में टॉयलेट करने गई थी। उसे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वहीं वो बच्चे को जन्म दे देगी।
बच्ची की जान बचाने वाले सोनों पुलिस ऑफिसर्स की काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने बताया कि काफी कोशिशों के बाद जब अचानक बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो काफी ख़ुशी हुई।
अब बच्ची की हालत काफी बेहतर है। बच्ची की मां ने इसके लिए दोनों पुलिस ऑफिसर्स का आभार जताया। मां ने कहा कि अगर दोनों नहीं होते तो आज उसकी बेटी जिंदा नहीं होती।