- Home
- Viral
- पृथ्वी के इस हिस्से में लगी भीषण आग, अंतरिक्ष से दिख रही विशाल लपटें, 2020 में गर्मी तोड़ेगी सारे रिकार्ड्स
पृथ्वी के इस हिस्से में लगी भीषण आग, अंतरिक्ष से दिख रही विशाल लपटें, 2020 में गर्मी तोड़ेगी सारे रिकार्ड्स
- FB
- TW
- Linkdin
साइंटिस्ट्स ने दुनिया को बताया कि आर्कटिक में हर साल लगने वाली आग के मुकाबले इस साल ज्यादा आग लगेगी। इससे तापमान में भारी बढ़त होगी और लोगों को इसका भारी खामियाजा भुगतना होगा।
Copernicus Atmosphere Monitoring Service (CAMS) ने अपने सर्वे में पाया कि इस साल पृथ्वी के इस हिस्से में तापमान पहले से ज्यादा है। ऐसे में जब सैटेलाइट इमेजेस का सहारा लिया गया तो साइबेरिया और ग्रीनलैंड में आग की लपटें नजर आई।
उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल तापमान काफी ज्यादा है। CAMS के सीनियर साइंटिस्ट्स ने बताया कि जब तापमान में बढ़त देखी गई तब उन्होंने इस आग जिसे उन्होंने ज़ोंबी फायर का नाम दिया है, को सैटेलाइट इमेजेस में देखा। हालांकि ग्राउंड लेवल में अभी पुष्टि बाकी है।
बीते साल की आग की अगर बात करें तो उस दौरान लगी आग के कारण 50 मेगाटन कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण में पाया गया था। साइंटिस्ट का कहना है कि इस बार ये इससे कई गुना अधिक होगा।
साथ ही पर्यावरणविदों ने कहा कि पिछले साल 1 लाख फुटबॉल पिचेस जितनी जमीन बर्बाद हुई थी। इस बार आग लगी है तो वो और ज्यादा तबाही मचाएगी।
इस आग से जहां पृथ्वी गर्म होगी वहीं बर्फ भी तेजी से पिघलेगी। इससे जलस्तर भी बढ़ेगा। साथ ही दुनिया में और भी कई तरह की परेशानियां देखने को मिलेगी।
इस खबर के बाद लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है। लोगों का कहना है कि शायद 2020 दुनिया को खत्म करके ही मानेगा।