जापान में क्रूज में फंसे कोरोना वायरस मरीजों को बांटे गए 2000 आईफोन, ये है वजह
टोक्यो. जापान की सरकार ने तट पर खड़े क्रूज में फंसे यात्रियों को करीब 2000 आईफोन फ्री में बांटे हैं। डायमंड प्रिंसेस नाम का यह क्रूज कोरोना वायरस इंफेक्शन फैलने के बाद से जापान के तट पर खड़ा है। जापान के तट पर इस महीने की शुरूआत से ही यह क्रूज खड़ा है। इसमें 132 क्रू मेंबर्स और 6 यात्रियों समेत कुल 138 भारतीय हैं। क्रूज पर रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 355 पहुंच गई।
| Published : Feb 17 2020, 12:47 PM IST
जापान में क्रूज में फंसे कोरोना वायरस मरीजों को बांटे गए 2000 आईफोन, ये है वजह
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
इस क्रूज में करीब 3700 लोग फंसे हैं। इनमें से 2000 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को आईफोन बांटा गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, जिससे मरीज मेडिकल प्रोफेशनल के साथ संपर्क में रह सकें। साथ ही वे अपॉइंटमेंट ले सकें, इसके अलावा दवा और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं ले सकें।
25
जापान के तट पर इस महीने की शुरूआत से ही यह क्रूज खड़ा है। इसमें 132 क्रू मेंबर्स और 6 यात्रियों समेत कुल 138 भारतीय हैं। क्रूज पर रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 355 पहुंच गई।
35
जापान की मीडिया के मुताबिक, जापान की हेल्थ मिनिस्ट्री, लेबर वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ प्राइवेट अफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनल अफेयर एंड कम्युनिकेशन की तरफ से यात्रियों को 2000 आईफोन बांटे गए हैं।
45
इस मोबाइल में कुछ ऐसी ऐप पहले से ही दी गई हैं, जिनसे मरीज मेडिकल एक्सपर्ट के संपर्क में रह सकें। सरकार का कहना है कि इससे क्रूज के हर केबिन में कम से कम एक आईफोन पहुंच गया है, ऐसे में सभी यात्री डॉक्टरों के संपर्क में रह सकेंगे।
55
भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, ''इस क्रूज में 3 भारतीयों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। क्रूज पर 17 फरवरी से कोरोना वायरस के संक्रमण की अंतिम जांच की जाएगी और यह अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।''