- Home
- World News
- कोरोना वायरस ने चीन में ले ली 425 लोगों की जान, तस्वीरों में देखिए कैसे हो गए हैं हालात
कोरोना वायरस ने चीन में ले ली 425 लोगों की जान, तस्वीरों में देखिए कैसे हो गए हैं हालात
| Published : Feb 04 2020, 05:39 PM IST / Updated: Feb 05 2020, 05:44 PM IST
कोरोना वायरस ने चीन में ले ली 425 लोगों की जान, तस्वीरों में देखिए कैसे हो गए हैं हालात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
कोरोना वायरस के कारण चीन के वुहान की हालत सबसे गंभीर बनी हुई है। वुहान में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, अभी तक इस बीमारी पर पर रोक लगाने के लिए कोई भी प्रयोग कारगार साबित नहीं हो सका है।
26
लोगों को राहत देने के लिए चीन में युद्ध स्तर पर काम जारी है। इसी क्रम में सरकार ने सार्वजनिक प्रदर्शनी स्थलों को भी वैकल्पिक अस्पताल के रूप में विकसित कर लिया है। ताकि कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
36
चीन में कोरोना वायरस के कहर का आलम यह है कि लोग एक दूसरे को छू कर नहीं पा रहे हैं और न ही किसी को गले लगा पा रहे है। जिसका नतीजा है कि लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
46
अर्थव्यवस्था को भारी नुकसानः वायरस के कारण चीन की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनियों को 2019 में 4 साल में सबसे कम मुनाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका से ट्रेड वॉर के चलते चीनी फैक्ट्रियों को करारा झटका लगा है। 30 साल की सबसे कमजोर आर्थिक दौर से गुजर रहे चीन में अब औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही, पिछले 30 दिन के दौरान चीन के शेयर बाजार में निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।
56
क्या है कोरोना वायरसः एक वायरस का ऐसा समूह है जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हो। ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है। इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।
66
कोरोना वायरस के लक्षण? कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं। हालांकि इसके बढ़ते प्रकोप का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके मुख्य स्रोत का पता लगाया जा रहा है।