- Home
- World News
- कोरोना वायरस से चीन में हड़कंप; लोगों को रोकने के लिए सड़कों को कर रहे बंद, वायरल हुईं तस्वीरें
कोरोना वायरस से चीन में हड़कंप; लोगों को रोकने के लिए सड़कों को कर रहे बंद, वायरल हुईं तस्वीरें
| Published : Jan 27 2020, 06:08 PM IST / Updated: Jan 27 2020, 07:00 PM IST
कोरोना वायरस से चीन में हड़कंप; लोगों को रोकने के लिए सड़कों को कर रहे बंद, वायरल हुईं तस्वीरें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर हो रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि चीन के शहरों में लोग सड़को को बंद करे रहे हैं ताकि न कोई बाहर वाला शहर में दाखिल हो और न ही कोई शहर का बाहर जा सके। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें बताया जा रहा कि, शहर में महामारी फैलने को लेकर लोग सतर्क हो रहे हैं और अपने स्तर पर भी कवायद कर रहे हैं।
214
ट्विटर पर लोग फोटोज शेयर कर रहे हैं जिसमें चीनी नागरिकों को शहरों में बैन किए जाने की अफवाह है। वहीं अधिकतर लोग इस महामारी पर शोक भी जता रहे हैं।
314
चीन में इस बीमारी का केंद्र वुहान और हुबेई प्रांत के 17 अन्य शहरों को बताया जा रहा है जहां विषाणु ने सबसे अधिक लोगों की जान ली है। अब बीजिंग समेत चीन के अन्य प्रांतों और शहरों में भी इस प्रकार के मामले तेजी से फैल रहे हैं।
414
ऐसे में चीन के दूसरे शहरों में लोग लोकल रास्तों को बंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रास्तों को बंद करने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इनकी असलियत का कुछ पता नहीं चला है।
514
ऐसी तस्वीरें शेयर करने वाले ट्विटर यूजर ट्रिस्टन कैडरीन का दावा है कि, चीनी लोग रास्ते बंद कर रहे हैं जिससे वे अंदर और बाहर जाने वालों की निगरानी कर सकें।
614
वायरस के फैलने के बाद चीन में पूरी तरह भयानक माहौल है। लोग डर में है, चेहरे पर मास्क लगे हुए हैं। हर दूसरा शख्स मास्क में नजर आ रहा हैं। सांस लेने पर तेजी से फैल रहे इस वायरस के संपर्क में आते ही लोग ढेर हो जा रहे हैं। जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं। हालांकि इनकी सत्यता का दावा नहीं किया जा सकता।
714
वुहान से शुरू संक्रमण पूरे चीन में फैल गया है और अमेरिका सहित करीब एक दर्जन देशों में इससे संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका, फ्रांस और रूस अपने नागरिकों को वुहान से निकालने की तैयारी कर रही है। वहीं अन्य देश संक्रमण रोकने के लिए संभावित संक्रमितों को अलग स्थान पर रखने की वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
814
अधिकतर देशों में लोग हैरान हैं कि चीन में चमगादड़ के गोश्त को खाया जाता है। बैट सूप के कारण फैले इस वायरस को लेकर लोगों ने चीनी नागरिकों का मजाक भी उड़ाया है। हालांकि चीन के वुहान शहर में फैली इस बीमारी पर दुनिया भर से लोग संवेदना जाहिर कर रहे हैं।
914
सार्स जैसी इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाते हुए चीन ने रविवार को ऐलान किया कि वह वुहान में अगले 15 दिन में 1300 बिस्तरों का एक और अस्थायी अस्पताल बनाएगा। शहर में इस समय एक हजार बिस्तरों का अस्पताल पहले ही बनाया जा रहा है जिसका काम दस दिन में पूरा हो जाएगा।
1014
सार्स जैसे विषाणु से संक्रमित होने वालों की संख्या 3000 पहुंचने की आशंका हैं। सोशल मीडिया पर लोग चीनी नागरिकों के जानवरों के खाने का मजाक उड़ा रहे हैं। ये मीम्स इसी बात को दर्शाता है।
1114
हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान 1.1 करोड़ आबादी वाला शहर है और संक्रमण का मुख्य केंद्र हैं। हुबेई के महापौर ने रविवार को बताया कि 56 लोगों की मौत हुई है, 1975 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि शहर में 1,000 नए मरीज होने की आशंका है। यह जानकारी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने दी। सोशल मीडिया पर लोगों का ये भी कहना है कि चीन में उइगर मुस्लिमों को प्रताड़ित करने के लिए चीनियों को सजा मिल रही है।
1214
महापौर झोउ शियांवांग ने कहा, ‘‘यह संभव है कि करीब एक हजार विषाणु संक्रमण के मामले हैं।’’ सोशल मीडिया पर अफवाह है कि, वुहान शहर में अधिकतर लोगों को नजरबंद कर दिया गया है ताकि वायरस दूसरों में न फैले।
1314
शहरों को बंद करने के साथ सरकार और अधिक डॉक्टरों और नर्सों को वुहान भेज रही है। 1350 स्वास्थ्यकर्मी पहले ही वुहान पहुंच चुके हैं और 1,000 स्वास्थ्य कर्मियों को और भेजा जा रहा है।
1414
हालात के गंभीर होने के बीच, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को कहा कि चीन एक ‘‘गंभीर स्थिति’’ का सामना कर रहा है लेकिन साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि चीन कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीत लेगा।