- Home
- World News
- ब्रिटेन में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, जानें क्या है खासियत; टीका लगवाने के बाद इन बातों का रखना होगा ध्यान
ब्रिटेन में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, जानें क्या है खासियत; टीका लगवाने के बाद इन बातों का रखना होगा ध्यान
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए देश के 50 अस्पतालों को चिन्हित किया है। ब्रिटेन में वैक्सीन को लेकर काफी सुरक्षा के उपाय किए गए हैं, इसे हाल ही में बेल्जियम से सुरक्षित स्थान पर लाकर रखा गया है।
ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि उनके यहां वैसे लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी जो 80 साल से ऊपर हैं, या फिर जो स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हैं। 87 साल के भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हरि शुक्ला वैक्सीन लेने वालों में शामिल हैं।
रिपोर्ट्स मुताबिक ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड में 90 साल की एक महिला को कोरोना का पहला वैक्सीन दिया गया है। इस महिला का नाम म्राग्रेट कीनन है। म्राग्रेट कीनन को फाइजर बायोएनटेक को कोरोना का पहला विकसित टीका दिया गया। इसी के साथ ब्रिटेन में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। म्राग्रेट कीनन ने कहा कि कोरोना का टीका लेकर वे खुद को भाग्यशाली मानती हैं। म्राग्रेट कीनन यूनिवर्सिटी अस्पताल कॉवेंट्री में इंजेक्शन दिया गया।
अमेरिकी कंपनी फाइजर ने कोरोना के जिस वैक्सीन को डेवलप किया है उसे 21 दिनों के अंतराल में दो बार लगाने की जरूरत पड़ेगी। यानी वैक्सीन की एक डोज में कोरोना की पूरी तरह रोकथाम नहीं होगी और हर किसी को दो डोज लेने होंगे। आज इस वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना टीकाकरण होने से काफी उत्साहित हैं। बोरिस जॉनसॉन ने कहा, "आज, ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाया है, क्योंकि हम देशभर में टीका भेजने वाले हैं। मुझे टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों, ट्रायल में शामिल लोगों और इसको लाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले एनएचएस पर बहुत गर्व है।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने इस बात के प्रति भी लोगों को आगाह किया कि देश भर में व्यापक स्तर टीकाकरण में अभी समय लगेगा लोग तब तक सतर्क रहें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।