- Home
- World News
- अब पाकिस्तान के इस दोस्त ने रची भारत के खिलाफ साजिश, कश्मीर में लड़ाकों को भेजने की कर रहा तैयारी
अब पाकिस्तान के इस दोस्त ने रची भारत के खिलाफ साजिश, कश्मीर में लड़ाकों को भेजने की कर रहा तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
ग्रीस के एक पत्रकार एंड्रीस माउंटजोरिलियास ने अपनी रिपोर्ट में बताया तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन इस्लामिक देशों के नेतृत्व की भूमिका में आने चाहते हैं। कश्मीर में किराए के लड़ाकों को भेजना भी इसी रणनीति का हिस्सा है।
तुर्की ग्रीस मिस्त्र और साइप्रस के खिलाफ अपना सैन्य गठजोड़ मजबूत करना चाहता है। इसमें वह पाकिस्तान को भी अपने साथ लाने के प्रयास में जुटा है। वह इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की मौजदूगी भी चाहता है।
एंड्रीस की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की ने सीरियाई लड़ाकों को कश्मीर में भारत के खिलाफ लड़ने के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हाल ही में सीरियाई राष्ट्रीय सेना में शामिल हुए गैंग सुलेमान शाह के प्रमुख अबू एस्मा ने कहा, तुर्की कश्मीर को मजबूत होते देखना चाहता है।
अबू एस्मा के मुताबिक, तुर्की के अफसर जल्द ही बाकी गैंग के कमांडर से बात करेंगे और उन लड़ाकों की लिस्ट बनाएंगे, जो कश्मीर जाना चाहते हैं। अबू एस्मा ने कहा, जो लड़ाके कश्मीर जाएंगे, उन्हें 2000 डॉलर की धनराशि दी जाएगी। इससे पहले तुर्की पर अपने सीरियाई लड़ाकों को अजरबैजान की मदद के लिए भेजने का आरोप भी लगता रहा है।
रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तुर्की एजाज, गेराब्लस, बैप, अफरीन और इदलिब से कश्मीर में भेजे जाने वाले लड़ाकों को चुनेगा। लड़ाकों के नाम भी गुप्त रखे जाएंगे।
यह पहला मौका नहीं है, जब तुर्की ने कश्मीर को लेकर कोई साजिश रची हो। इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति अपने भाषण में कह चुके हैं कि उनके लिए कश्मीर उतना ही अहम है, जितना पाकिस्तान के लिए है। तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया था।