- Home
- World News
- कोरोना से हाहाकार, दुनिया के हर कोने में सिर्फ मौत का मंजर, तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल
कोरोना से हाहाकार, दुनिया के हर कोने में सिर्फ मौत का मंजर, तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल
| Published : Apr 05 2020, 01:25 PM IST
कोरोना से हाहाकार, दुनिया के हर कोने में सिर्फ मौत का मंजर, तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
116
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस से अब तक 191 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां के उत्तरी सुमात्रा में हाल ही में यह कब्रिस्तान बनाया गया है। हेल्थ वर्कर प्रोटेक्टिव शूट में अंतिम संस्कार करते हुए।
216
ब्राजील में हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में यहां साओ पौलो में अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रे बनाई गईं हैं। ब्राजील में कोरोना से अब तक करीब 450 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
316
इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है। यहां अब तक 1 लाख 24 हजार 632 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 15 हजार 362 लोग लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद इ़टली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हुए थे। जिसके बाद इटली में यह हालात उत्पन्न हुए हैं। प्रोटेक्टिव मास्क पहन महिला का अंतिम संस्कार करने ले जाते लोग।
416
यह फोटो इंडोनेशिया के जकार्ता की है। यहां किसी अपने की मौत के बाद अपना दुख व्यक्त करता कपल।
516
जकार्ता में अंतिम संस्कार के बाद कब्र पर लोगों ने चढ़ाए फूल।
616
इटली में लगातार हो रहीं मौतों के चलते कब्रिस्तान में जगह कम पड़ गई है। अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में चर्च और शव गृहों में शवों के ढेर लगे हैं। इटली की एक चर्च में मौत के बाद कॉफिन में रखे शव।
716
इटली में शवों को सेना के वाहनों में भरकर दूसरी जगह भेजा जा रहा है। यहां एक चर्च में शवों के अंतिम संस्कार से पहले प्रार्थना करते पादरी।
816
चिली में अब तक संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अंतिम संस्कार पर मास्क लगाकर पहुंचे रिश्तेदार।
916
तस्वीर फ्रांस की है। यहां एक कर्मचारी मास्क पहने कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के लिए कॉफिन तैयार कर रहा है। फ्रांस में हालत काफी खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक 89,953 लोग संक्रमित हैं, तो 7560 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 600 सैनिक भी संक्रमित पाए गए हैं।
1016
इराक में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इराक के नजफ में मेडिकल स्टाफ के लोग कोरोना वायरस से मारे गए व्यक्ति के शव को दफनाने के लिए ले जाते हुए।
1116
सेंट्रल अमेरिका के होंडुरास में कोरोना वायरस से मरने वाले शख्स को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हेल्थ वर्कर। सभी ने प्रोटेक्टिव शूट पहन रखा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 7 लोगों की मौत हुई है।
1216
स्पेन में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 947 है जबकि 1 लाख 26 हजार 168 लोग कोरोना पॉजिटिव है। स्पेन में शव गृहों की पार्किंग में भी शवों के ढेर लगे हैं। लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
1316
तस्वीर स्पेन की है। यहां अस्पताल के बाहर अपने की मौत की खबर पाकर रिश्तेदार कुछ इस तरह फूट फूट कर रोने लगे।
1416
तुर्की के इस्तांबुल में मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाते मेडिकल कर्मी। तुर्की में अब तक 501 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के 23 हजार मामले सामने आए हैं।
1516
अमेरिका में सबसे ज्यादा 3 लाख 11 हजार 357 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 8452 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के मैक्सिको में लगातर बढ़ रहे मौत के आंकड़े को देखते हुए कब्रें बनाई गईं।
1616
ईरान में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक 3452 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 55 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। तेहरान में एक पत्रकार की मौत के बाद उसके शव को रखकर रोता रिश्तेदार।