- Home
- World News
- उसने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी, नर्स पत्नी की मौत पर पति ने कही दिल छू लेने वाली बात
उसने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी, नर्स पत्नी की मौत पर पति ने कही दिल छू लेने वाली बात
| Published : Apr 05 2020, 12:02 PM IST
उसने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी, नर्स पत्नी की मौत पर पति ने कही दिल छू लेने वाली बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
नसरीन (36) वेस्ट मिडलैंड के एक अस्पताल में काम कर रही थीं। उनकी वहीं मौत हो गई। नसरीन के पति ने कहा, मेरी पत्नी ने उस काम के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी, जिसे वे सबसे ज्यादा प्यार करती थीं।
210
नसरीन के तीन बच्चे हैं। वे ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वाले हेल्थ वर्करों में सबसे युवा थीं। नसरीन के पति फसिल तहसीन कहते हैं कि नसरीन का सपना नर्स बनने का था। उन्हें लोगों की मदद करना पसंद था।
310
तहसीन कहते हैं, नसरीन ने अपनी जान दूसरों को बचाने में गंवा दी। उनका जीवन और मौत कितनी सम्मानजनक रही।
410
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 708 लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण के 3735 नए केस सामने आए हैं। ब्रिटेन में अब तक 4313 लोगों की मौत हो चुकी है।
510
नसरीन की मौत शुक्रवार को हुई थी। नसरीन की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। नसरीन को शरीर का तापमान बढ़ रहा था, इसके अलावा उन्हें कफ और शरीर में भी दर्द था।
610
नसरीन पिछले 16 सालों से एनएचएस के लिए काम कर रही थीं। उनकी बहन कहती हैं कि हम परेशान हैं। हम सब बस टूट गए हैं। अब हमारे पास कोई शब्द नहीं हैं।
710
मौत से पहले नसरीन जब वेंटिलेटर पर थीं, तब उनके पति ने उनसे कहा, वे चिंता ना करें, उनके बच्चों का ख्याल वे रख लेंगे।
810
ब्रिटेन में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां शनिवार को एक और नर्स की मौत हो गई। वे मार्गेट में क्वीन मदर हॉस्पिटल में कार्यरत थीं।
910
इससे पहले 25 मार्च को एसेक्स में डॉ हबीब की मौत हो गई थी। वे 76 साल के थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 28 मार्च को डॉ आदिल इल तयार की मौत हो गई।
1010
वहीं, 29 मार्च को भी एक डॉक्टर की मौत हुई। रविवार को नर्स थॉमस हार्वे की भी वायरस की चपेट में आने के बाद जान चली गई।