- Home
- World News
- UK में 28 हजार मौतें, कोरोना से जीत चुके PM जॉनसन बोले- डॉक्टरों ने कर ली थी मौत की खबर देने की तैयारी
UK में 28 हजार मौतें, कोरोना से जीत चुके PM जॉनसन बोले- डॉक्टरों ने कर ली थी मौत की खबर देने की तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
55 साल के जॉनसन ने कहा, 'वह मुश्किल वक्त था। मैं इनकार नहीं करूंगा। 'स्टालिन की मौत' की तर्ज पर उन्होंने प्लानिंग कर ली थी। मेरी स्थिति काफी अच्छी नहीं थी और मुझे ये पता था कि आकस्मिक घटना को लेकर प्लान तैयार है।'
अब कोरोना वायरस से ठीक हो चुके ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कहा कि कुछ गलत होने पर क्या किया जाएगा, इसको लेकर डॉक्टरों ने पूरी प्लानिंग कर ली थी।
जॉनसन ने हॉस्पिटल में इलाज का जिक्र करते हुए कहा कि मॉनिटर पर दिखने वाला इंडिकेटर लगातार गलत दिशा में जा रहा था। इस दौरान उन्हें अहसास हो गया था कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है।
पिछले महीने प्रधामंत्री जॉनसन का इलाज लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में किया गया था। इलाज के दौरान जॉनसन लगातार खुद से सवाल पूछ रहे थे कि वे कैसे इस स्थिति से बाहर निकलेंगे? गौरतलब है कि हालत बिगड़ने पर जॉनसन को आईसीयू में एडमिट किया गया था।
उन्होंने कहा कि ये मानना मुश्किल हो रहा था कि कैसे कुछ ही दिन में तबीयत इतनी अधिक खराब हो गई। मुझे याद है कि मैं फ्रस्ट्रेटेड था। मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं बेहतर क्यों नहीं हो रहा हूं।
जॉनसन के लिए अच्छी बात ये रही है कि ठीक होने के कुछ ही दिन बाद उनकी मंगेतर कैरी सिमंडस ने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम उन दो डॉक्टरों के नाम पर रखा है, जिन्होंने पिछले महीने बोरिस जॉनसन का इलाज किया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम विल्फ्रेंड लॉरी निकोलस रखा है।
दोस्तों ने छोड़ दी थी उम्मीद
जब बोरिस जॉनसन कोरोना का इलाज करा रहे थे उस दौरान डेली मेल की एक खबर के मुताबिक बोरिस ने अपने दोस्तों को बताया कि कैसे एक वक़्त उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी और उनकी हालत बेहद गंभीर थी। बोरिस ने कहा कि मैं डॉक्टर्स और नर्स का जितना भी शुक्रिया कहूं वो कम होगा। (फाइल फोटो)
बेहद गंभीर थी जॉनसन की हालत
एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पीएम जिस दिन एडमिट हुए उससे तीन दिन पहले उन्हें एडमिट होने की सलाह दी गई थी लेकिन देश में बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने इसे बार-बार टाला।
रिपोर्ट के मुताबिक एक समय जॉनसन की हालत इतनी खराब हो गयी थी। यहां तक कि उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने उन्हें एक लव लेटर भेजा जिसके साथ उनके अजन्मे बच्चे का अल्ट्रासाउंड भी था।
ब्रिटेन में कोरोना का हाल
ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 1 लाख 82 हजार 260 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 4806 नए केस सामने आए हैं। वहीं, मौत का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यहां शनिवार को 621 लोगों ने दम तोड़ा है।
जिसके बाद अब तक 28 हजार 131 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, ब्रिटिश मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि सरकार कोरोना से पीड़ित कमजोर समूहों की मदद के लिए और 76 मिलियन पाउंड का आवंटन करेगी।
दुनिया में कोरोना का हाल
दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 34 लाख 84 हजार 176 हो गई है। जबकि अब तक 2 लाख 44 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण के शिकार 11 लाख 21 हजार 534 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
संक्रमण से अमेरिका का बुरा हाल है। यहां पिछले 24 घंटे में 1691 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 11 लाख 60 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। जबकि अब तक 67 हजार 444 लोगों की मौत हो चुकी है।