Howdy Modi: NYT ने प्रधानमंत्री मोदी से न भिड़ने की सलाह दी, पाक अखबार ने ऐसे कसा तंज
इस समय पूरी दुनिया की नजरें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेगा इवेंट पर टिकी हुई हैं। देश भर के सभी न्यूज चैनल और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर हाउडी 'मोदी' मेगा इवेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं। वर्ल्ड मीडिया में पीएम मोदी के इस भव्य इवेंट को काफी जोर-शोर से कवर किया गया है। देश भर के कुछ बड़े मीडिया हउस की खबरें हम आपको दिखा रहे हैं। जिनमें मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर लंबे लेख छपे हैं। ट्रंप और मोदी की तस्वीरों के साथ उनकी दोस्ती की भी कहानियां लिखी जा रही हैं। वर्ल्ड मीडिया में भारत और अमेरिका के गहराते रिश्तों पर भी चर्चा लगातार जारी है वहीं पाकिस्तान मोदी के मेगा इवेंट पर छटपटाता नजर आ रहा है।
| Published : Sep 23 2019, 02:25 PM IST
Howdy Modi: NYT ने प्रधानमंत्री मोदी से न भिड़ने की सलाह दी, पाक अखबार ने ऐसे कसा तंज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
ह्यूस्टन में मोदी मेगा इवेंट पर छटपटाया पाक मीडिया। पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने मोदी इवेंट पर कश्मीर मुद्दा भुनाने की कोशिश की।
27
एक दूसरे आर्टीकल में पाक मीडिया मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर भी तंज कसता दिखा।
37
द न्यू यॉर्क टाइम्स के एक लेख में भारत देश के मजबूत और शक्तिशाली प्रधानमंत्री मोदी से न भिड़ने की सलाह दी गई।
47
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि, ह्यूस्टन में पीएम मोदी की रैली में बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसे नजर आए ट्रंप।
57
द बीबीसी ने ट्रंप और मोदी की दोस्ती को सराहते हुए दोनों को एक दूसरे का राजनीतिक सपोर्टर बताया।
67
डेक्कन क्रोनोलिकल ने ट्रंप के एक बयान को हेडलाइन बनाया जिसमें ट्रंप ने कहा कि, 'मोदी की मेगा रैली से लग रहा है अमेरिकी भारत से प्यार करते हैं।'
77
वाशिंगटन पोस्ट ने पीएम मोदी के इस मेगा रैली में ट्रंप द्वारा गर्मजोशी से किए गए स्वागत की तारीफ की।