- Home
- World News
- हमारे पीएम से मिलने व्याकुल दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति, मोदी की पीठ पर हाथ थपथपा कर कहा- भाई मैं भी हूं...
हमारे पीएम से मिलने व्याकुल दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति, मोदी की पीठ पर हाथ थपथपा कर कहा- भाई मैं भी हूं...
- FB
- TW
- Linkdin
जर्मनी में 26-27 जून को दुनिया के सबसे धनी देशों के समूह G-7 का सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया था। शनिवार देर रात पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे।
यह तस्वीर उस समय की है जब पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो बात कर रहे थे। उसी वक्त कुछ दूरी से चलकर अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पहुंच गए। उन्होंने पीछे से पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा और फिर दोनों ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद तीनों ने काफी हल्के-फुल्के माहौल में कुछ देर तक बातचीत की।
48th G7 summit में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन खुशनुमा माहौल में बातचीत करते हुए। बिडेन और मोदी के साथ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी हंसी-मजाक में शामिल दिखे।
जर्मनी के म्यूनिख में अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। रविवार को दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने द्विपक्षीय वार्ता की है।
48th G7 summit में कुछ इस अंदाज में मिले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां।
G7 summit में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी की जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात हुई तो दोनों का अंदाज बेहद जुदा था।
पीएम मोदी के साथ दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो एंजेल फर्नांडीज, राष्ट्रपति मार्कस सोएडर, सेंगली के राष्ट्रपति मैकी सैल, डब्ल्यूएचओ महासचिव टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस , ओईसीडी के महासचिव माथियास कॉर्मन, आईएमएफ निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, आईईए के कार्यकारी निदेशक फतिह बिरोल, डब्ल्यूटीओ के महासचिव नोगोजी ओकोन्जो-इवेला और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने 48वां G7 शिखर सम्मेलन के पूर्व एक स्वागत समारोह में ग्रुप फोटो सेशन कराते हुए।
जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी रविवार को म्यूनिख में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने की सारी साजिशों का जवाब, लोकतांत्रिक तरीके से ही दिया। हम भारतीय कहीं भी रहें, अपनी डेमोक्रेसी पर गर्व करते हैं। हर हिंदुस्तानी गर्व से कहता है, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है।
G-7 दुनिया के सबसे अमीर देशों का समूह है। इस समूह में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इटली और जापान शामिल हैं। जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को जी 7 के शिखर सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
पीएम मोदी अपनी जर्मनी और यूएई (United Arab Emirates) की यात्रा के दौरान 12 से अधिक विश्व नेताओं के साथ मीटिंग किया। उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय कम्युनिटी को संबोधित भी किया।
जी-7 समिट में भाग लेने के बाद पीएम मोदी जर्मनी से 28 जून को यूएई जाएंगे। यहां वह पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे। जी-7 समिट के अलावा पीएम मोदी कई मीटिंग्स की है। वह कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग किए। पीएम, जर्मनी और यूएई में करीब 60 घंटे रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
तीस्ता सीतलवाड़ मामले में संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत ने कहा-वह नफरत व भेदभाव के खिलाफ मजबूत आवाज