G-7 Summit में JoeBiden जैसे दिग्गजों के साथ नरेंद्र मोदी की 10 दमदार तस्वीरें...
म्यूनिख। जर्मनी के बवेरिया में जी-7 का शिखर सम्मेलन चल रहा है। इसमें जी-7 के सदस्य देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा) के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के निमंत्रण पर जी-7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए हैं। जर्मनी में नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं के साथ मुलाकात की। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तक सभी के साथ नरेंद्र मोदी की खास बॉन्डिंग देखने को मिली। देखें खास 10 तस्वीरें...
| Published : Jun 27 2022, 06:10 PM IST / Updated: Jun 27 2022, 07:39 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ नरेंद्र मोदी। जो बाइडेन गर्मजोशी से मोदी से मिले। इस दौरान दोनों नेताओं ने कुछ देर तक बातचीत की।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ नरेंद्र मोदी। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे का अभिवादन किया। इस दौरान दोनों कुछ देर साथ रहे और हल्के-फुल्के पल बिताये।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फ्रांस यूरोपीय यूनियन का प्रमुख देख है।
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया।
बवेरिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में आए नेताओं की ग्रुप फोटो। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली लाइन में लेफ्ट की ओर से पहले नंबर पर हैं।
जर्मनी के बवेरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां मोदी 48वें जी 7 शिखर सम्मेलन के साइडलाइन में विश्व नेताओं से मिल रहे हैं।
बवेरिया में स्वागत समारोह के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो एंजेल फर्नांडीज।
बवेरिया में रिसेप्शन के दौरान की ग्रुप फोटो। इसमें पहली लाइन में लेफ्ट से राइट की ओर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो एंजेल फर्नांडीज, बवेरियन मंत्री- मार्कस सोएडर, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल हैं।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि फर्नांडीज के साथ बैठक के दौरान भारत-अर्जेंटीना मैत्री की समीक्षा की गई।
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोलज ने सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। यहां दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेता यूक्रेन पर रूसी आक्रमण, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद सहित विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने आए हैं।