- Home
- World News
- इस देश ने बना डाली जानवरों के लिए भी कोरोना वैक्सीन, अप्रैल में ही शुरू हो जाएगा उत्पादन
इस देश ने बना डाली जानवरों के लिए भी कोरोना वैक्सीन, अप्रैल में ही शुरू हो जाएगा उत्पादन
मास्को. दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस की दूसरी-तीसरी लहर से जूझ रहे हैं। वहीं, रूस ने जानवरों के लिए पहली वैक्सीन बनाकर सभी को चौंका दिया है। खास बात ये है कि ट्रायल के दौरान इस वैक्सीन से कुत्तों, बिल्लियों, खरगोश, लोमड़ियों और नेवले में एंटीबॉडी भी विकसित हुई है।

रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-V बनाकर दुनिया को अचरच में डाल दिया। WHO समेत कुछ देशों ने इस पर सवाल भी उठाए थे। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प है कि रूस की जानवरों के लिए बनाई वैक्सीन पर अन्य देश कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।
अप्रैल से शुरू हो जाएगा उत्पादन
जानवरों के लिए बनी इस वैक्सीन को कार्नावैक-सीओवी नाम दिया गया है। इसे रोसेलखोजनाजोर कंपनी ने बनाया है। इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि अप्रैल से इसका उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।
जानवरों में भी फैल सकता है कोरोना
भारत समेत कुछ देशों में जानवरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए थे। वहीं, WHO ने भी यह अंदेशा जताया था कि इंसानों से पालतू जानवरों में भी कोरोना फैल सकता है। या फिर इनके जरिए इंसानों में संक्रमण आ सकता है। ऐसे में कंपनी का कहना है कि यह वैक्सीन जानवरों को संक्रमण से बचाएगी और म्यूटेशन भी रोकेगी।
रूस में जानवरों में मिला कोरोना
रूस में दो बिल्लियों में कोरोना पाया गया था। वहीं, डेनमार्क में 1.7 करोड़ मिंस्क को इसलिए मार दिया गया था, क्योंकि उनमें कोरोना वायरस की मौजूदगी का शक था। वहीं, रूस के अलावा ग्रीस, पोलैंड और ऑस्ट्रिया ने इस वैक्सीन को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।