- Home
- World News
- खुद खाना बनाओ, मिल बांटकर खाओ, थोड़ा-सा आराम और फिर युद्ध लड़ने निकल जाओ, जिंदा लौटने की कोई गारंटी नहीं
खुद खाना बनाओ, मिल बांटकर खाओ, थोड़ा-सा आराम और फिर युद्ध लड़ने निकल जाओ, जिंदा लौटने की कोई गारंटी नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
न्यूज़मैक्स टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा-"यूक्रेन के पूर्व और दक्षिणी डोनेट्स्क और लुहान्स्क में स्थिति सबसे तनावपूर्ण बनी हुई है। हमारे 60 -100 सैनिक रोज युद्ध में मारे जा रहे हैं। करीब 500 लोग कार्रवाई में घायल हो रहे हैं।"
यूक्रेनी सैनिकों ने 13 रूसी हमलों को नाकाम किया और सैन्य इक्विमेंट्स नष्ट कर दिए। ऑपरेशनल कमांड ईस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की सेना ने देश के पूर्व में 13 रूसी हमलों को विफल कर दिया। रूस ने कथित तौर पर दो टैंक, छह तोपखाने, आठ बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों और चार अन्य वाहनों सहित सैन्य उपकरणों की 20 यूनिट गवां दीं। इसके अलावा यूक्रेन की वायु सेना ने सात रूसी ओरलान -10 यूएवी(Orlan-10 UAVs) को मार गिराया।
यह तस्वीर युक्रेन के 19 साल के सैनिक यारोस्लाव श्रमेंको(Yaroslav Shramenko) की है, जो पिछले दिनों रूसी हमले में मारे गए।
ल्विव ओब्लास्ट के स्ट्रीस्टकी जिले में क्रूज मिसाइल के हमले में 5 लोग घायल हो गए। रूस यूक्रेन के हर बड़े शहर को निशाना बना रहा है। यह तस्वीर दिखाती है कि सैनिकों को किन हालात में जीना पड़ रहा है।
युद्ध इतना लंबा खिंचेगा, किसी ने नहीं सोचा था। रूस को भी अंदाजा नहीं था। यह तस्वीर यूक्रेनी सैनिक की है, जो बंकर में रिलेक्स होकर फिर से लड़ने निकल पड़ेगा।