MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • World News
  • एक तानाशाह ऐसा भी: शादीशुदा महिलाओं से संबंध बनाने का शौक, सुबह के 3 बजे तैरने जाना

एक तानाशाह ऐसा भी: शादीशुदा महिलाओं से संबंध बनाने का शौक, सुबह के 3 बजे तैरने जाना

30 दिसंबर, 2006, जब दुनिया से एक तानाशाह का अंत हुआ। सद्दाम हुसैन अब्द अल-माजिद अल-तिक्रिती दो दशक यानी 16 जुलाई, 1979 से 9 अप्रैल, 2003 तक इराक का राष्ट्रपति रहा। सद्दाम को 1982 में हुए दुजैल जनसंहार के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी। सद्दाम ने 31 वर्ष की आयु में जनरल अहमद अल बक्र के साथ मिलकर इराक की सत्ता हथियाई थी। सद्दाम का जन्म 28 अप्रैल, 1937 को बगदाद के उत्तर स्थित तिकरित के पास अल-ओजा गांव में हुआ था। बचपन में ही इसके पिता का निधन हो गया था। मां ने देवर से निकाह कर लिया। इसके बाद मां ने तीसरा निकाह किया। बचपन से ही सद्दाम निर्दयी प्रवृत्ति का हो गया था। वो अपने साथ लोहे की छड़ रखता था। और किसी को भी पीटना शुरू कर देता था। वर्ष, 1958 में जब इराक में ब्रिटिश समर्थित सरकार के खिलाफ विद्रोह भड़का, तो ब्रिगेडियर अब्दुल करीम कासिम ने राजशाही हटाकर सत्ता हथिया ली। सद्दाम ने 1959 में अपनी गैंग के साथ मिलकर कासिम की हत्या की असफल कोशिश की थी। सद्दाम इराक से भागकर मिस्र चला गया। 1963 में जब कासिम के खिलाफ बाथ पार्टी में बगावत हुई, तो कर्नल अब्दुल सलाम मोहम्मद आरिफ ने सत्ता हथिया ली। सद्दाम तब मिस्र से लौट आया। सद्दाम हुसैन की जीवनी लिखने वाले कॉन कफलिन और 'सद्दाम हुसैन: द पॉलिटिक्स ऑफ रिवेंज' लिखने वाले सैद अबूरीश ने इस तानाशाह की कई शॉकिंग और रोचक कहानियां किताब में पेश की हैं। 

6 Min read
Asianet News Hindi
Published : Jan 08 2021, 05:03 PM IST| Updated : Jan 08 2021, 05:18 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
115

16 जुलाई, 1979 को सद्दाम ने अपने चचेरे भाई अली बकर से इराक की सत्ता हथियाई थी। सद्दाम पर शियाओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाता रहा। उसने दुजैल गांव में 148 शियाओं को मरवा डाला था। इसी आरोप में उसे फांसी दी गई थी। आगे पढ़ें शॉकिंग किस्से...

215

3 साल में उतरवा दिया 26 लीटर खूनः ईरान में सद्दाम हुसैन ने एक मस्जिद बनावाई थी, जिसमें खून से लिखी एक कुरान रखी है। इसमें 605 पन्नें हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि सभी पन्नों का हर अक्षर खून से लिखा गया है। इतिहास के पन्नों में दर्ज होने के लिए सद्दाम ने ऐसा किया था। बता दें, सद्दाम ने 3 साल में 26 लीटर खून अपने जिस्म से निकलवाया था।

(बगदाद स्थित वो मस्जिद, जो सद्दाम की मौत के बाद अधूरी रह गई, फोटो क्रेडिट-www.skyscrapercity.com)

315

तैराकी का शौकः सद्दाम सुबह 3 बजे तैरने के लिए उठता था। कहते हैं, वो कुछ ही घंटों की नींद लेता था। इसके पीछे की वजह है, उसकी स्लिप डिस्क की बीमारी। डॉक्टरों ने कहा था- वो खूब चहलकदमी और तैराकी करें। 3 बजे से पहले स्वीमिंग पूल की गहन चेकिंग होती थी। यह डर था, कि कहीं कोई पानी में जहर ना मिला दे।
( तिरकित में फैमिली के साथ सद्दाम, क्रेडिट-राइटर्स)

415

परमाणु वैज्ञानिक से चेक करवाता था जहरः सद्दाम के शासनकाल में कई दुशमनों को थेलियम का जहर देकर मौत की नींद सुलाया गया था। उसे डर सताता था कि कोई उसे भी जहर दे सकता है। बता दें, सद्दाम के लिए महल में सप्ताह में दो बार ताजी मछली, केकड़े, झींगे, बकरे और मुर्गे का गोश्त आता था। इन सामानों में रेडिएशन और जहर तो नहीं है, की चेकिंग के लिए परमाणु वैज्ञानिक को तैनात किया गया था।

( मोसुल में चाय के दौरान चर्चा करता सद्दाम, फोटो-1993)

515

इसलिए छोड़ दी वर्दी पहननाः एक बार संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान ने कहा था- आपको विश्वनेता के रूप में पहचान बनानी है तो आप वर्दी पहनना बंद करके, शूट पहनने की आदत डाल दें। इसके बाद तानाशाह ने परंपरागत जैतूनी वर्दी से शूट पर आ गया।
( 1998 में कोफी अन्नान के साथ सद्दाम)
 

615

नींद बर्दाश्त नहीं कर पाता था तानाशाहः सद्दाम को नींद की बीमारी थी। वो दिन में कई छोटी-छोटी झपकियां लेता था। वो नींद को बर्दाश्त नहीं कर पाता था। इसलिए अक्सर मीटिंग के बीच से उठकर वो बगल वाले कमरे में जाकर आधे घंटे सोता था।
(युवावस्था में सद्दाम हुसैन, फोटो क्रेडिट-गेट्टी)

715

फिल्मों का शौकीनः तानाशाह को टीवी देखने का शौक था। उसकी फेवरेट फिल्म थी द डे ऑफ द जैकॉल। वो अक्सर अंग्रेजी थ्रिलर्स देखता था। सद्दाम को गाड़ियों का भी शौक था।
(सद्दाम की मौत के बाद कबाड़ हुईं गाड़ियां)

815

सलाह देने वाले मंत्री को सद्दाम ने दी मौतः सद्दाम द सिक्रेट लाइफ के मुताबिक, मार्च 1982 में सद्दाम पर अपने ही एक मंत्री की मर्डर करवाने का आरोप लगा। मंत्री ने सद्दाम को सलाह देने की जुर्रत की थी। उसने भरी मीटिंग में कहा था- ईरान-ईराक युद्ध में विराम के लिए पूर्व राष्ट्रपति अहमद हसन अल बकर को कुछ दिनों के लिए राष्ट्रपति बना दें, ताकि बातचीत हो सके। सद्दाम ने मंत्रिमंडल की मीटिंग को कुछ देर के लिए रोककर मंत्री को अपने साथ बगल के कमरे में ले गया और गोली मार दी।

(यह तस्वीर 2003 की है, जब इराक-ईरान युद्ध हुआ था, फोटो क्रेडिट-Scott Peterson)

915

टुकड़ों में भिजवा दी मंत्री की बॉडीः तानाशाह की क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब मंत्री की पत्नी ने अपने पति का शव मांगा तो सद्दाम ने डेडबॉडी को कई टुकड़ों में कटवाकर भेजा।
(कोर्ट में सुनवाई के दौरान सद्दाम)

1015

विदेशी डॉक्टरों पर भरोसाः तानाशाह को हर वक्त डर सताता रहता था। इसलिए वो अपने देश के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं करता था। जब भी उसको कोई दिक्कत या परेशानी होती, थी वो विदेशी डॉक्टरों की हेल्प लेता था।
(अपने सैनिकों के साथ सद्दाम)

1115

एक सनकीपन ऐसा भीः 2002 में कैबिनेट बैठक के दौरान एक मंत्री ने घड़ी की तरफ देख लिया। मंत्री को ऐसा करते सद्दाम ने देख लिया। फिर क्या था, तानाशाह ने बुलाया और बगल के कमरे में ले गया। लोग बताते हैं कि मंत्री दो दिन तक वहां कैद रहा। रिहा होने के बाद उसको पद से हटा दिया गया।
(जॉडर्न में किंग हुसैन के साथ सद्दाम)

1215

बुराई करने पर अधिकारी और उसके बेटे को दे दी मौतः सद्दाम ने लेफ्टिनेंट उमर अलहजा को मौत की सजा दी थी। यह इसलिए क्योंकि लेफ्टिनेंट ने तानाशाह की बुराई कर दी थी। इतना ही नहीं, अलहजा के बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया गया। घर पर बुलडोजर चलवा दिया और पत्नी-बच्चों को सड़क पर फिंकवा दिया।
(सद्दाम हुसैन की जवानी का फोटो, आंखों में क्रूरता साफ दिखती थी)

1315

शादीशुदा महिलाओं को ज्यादा पसंद करता था सद्दामः शादीशुदा महिलाओं से संबंध बनाना तानाशाह का एक शौक था। उसका मानना था कि ऐसा करने से उसके पति जलील होंगे। तानाशाह की हर रात को रंगीन करने के लिए उसके पर्सनल सिक्यूरिटी गार्ड कामेल हना जेनेजेन ने कमान संभाल रखी थी। वो 20 साल तक सद्दाम के साथ था। सबसे मजेदार बात यह थी कि जेनजेन सद्दाम के रसोइये का बेटा था।
(अपनी फैमिली के साथ सद्दाम)

1415

रसोइये के बेटे को बना रखा था पर्सनल गार्डः तानाशाह के खाने से पहले रसोइये का बेटा उस खाने को टेस्ट करता था। सद्दाम को शक था कि कोई उसके खाने में जहर मिला सकता था। उसका दिमाग इतना तेज था कि उसने रसोइये के बेटे से डबल काम करवाता था। रंगरेलियों का पूरा मैनेजमेंट और बाप द्वारा बनाए गए खाने का टेस्ट। तानाशाह का मानना था रसोइया खाने में जहर इसलिए नहीं मिलाएगा क्योंकि उसके खुद के बेटे को वो खाना सबसे पहले चखना होता था।
(परिवार के साथ खाना खाता सद्दाम हुसैन)

1515

सुरक्षा का पुख्ता प्लानः सद्दाम हुसैन का जब भी बाहर निकलने का प्लान होता था, तब सबसे पहले ब्लैक कलर की हथियार बंद गाड़ियां अलग-अलग दिशाओं में भेजी जाती थीं। यह सब इसलिए ताकि उनके दुश्मन अगर उसके ऊपर कोई हमले का प्लान बना रहे हैं या हमला करना चाहते हैं, तो उनसे वो बालबाल बच जाए।
(सद्दाम के अंतिम दिनों का फोटो, उसका गुस्सा मरते दम तक भी कम नहीं हुआ)

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved