- Home
- World News
- कोरोना के कहर के बीच पिता बना ये प्रधानमंत्री, 23 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बच्चे को जन्म
कोरोना के कहर के बीच पिता बना ये प्रधानमंत्री, 23 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बच्चे को जन्म
लंदन. कोरोना वायरस से जंग जीतकर लौटे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिता बन गए हैं। उनकी मंगेतर कैरी सायमंड्स ने लंदन के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। पीएम बोरिस ऐसे समय में पिता बने हैं, जब दुनिया और उनका देश कोरोना से जूझ रहा है। कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 2.18 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 31 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रिटेन में भी कोरोना कहर बनकर टूटा है। यहां अब तक 1.61 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में एक तरफ पीएम बोरिस के लिए पिता बनने की खुशी हो तो दूसरी ओर देश पर चल रहे कोरोना संकट की वजह से दुख।
बोरिस मार्च में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे इसी हफ्ते ठीक होकर काम पर लौटे हैं। ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि पीएम और उनकी मंगेतर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
बोरिस ने प्रेमिका कैरी साइमंड्स बोरिस से फरवरी में सगाई की थी। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही शादी करने का भी ऐलान किया था। बोरिस ने इसे पहले दो शादी की है। साइमंड्स बोरिस से 23 साल छोटी हैं। बोरिस 55 साल के हैं, जबकि उनकी मंगेतर 32 साल की हैं। दोनों ने 29 फरवरी को साइमंड्स के प्रेग्नेंट होने की आधिकारिक घोषणा की थी।
जॉनसन ने हाल ही में बताया था कि जब वे अस्पताल में भर्ती थे तो उनके लिए वह वक्त कितना मुश्किल था। हालांकि, इस दौरान उनकी मंगेतर उन्हें बच्चे से जुड़ी हरेक जानकारी भेजती रहती थीं। इससे कोरोना से जंग में उनका उत्साह बना रहा।
कैरी साइमंड्स और बोरिस जॉनसन पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ब्रिटिश पीएम ने इससे पहले दो बार शादी की है। 2018 में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दिया था।
इसके बाद वो 32 साल की साइमंड्स को डेट कर रहे थे।
बोरिस बिना शादी के ही साइमंड्स के साथ ब्रिटिश पीएम हाउस में साथ रह रहे थे।
बोरिस का पूरा नाम एलेक्सेंडर बोरिस डी पफेफल जॉनसन है। उनके पिता स्टैनले जॉनसन राइटर और पूर्व पॉलिटिशियन भी रह चुके हैं। जबकि उनकी मां केर्लोट जॉनसन वहल पेंटर हैं।
बोरिस जॉनसन की दो शादियों से पहले से ही पांच बच्चे हैं। पहली बीवी से उनकी एक बेटी जबकि दूसरी से चार बच्चे हैं।