- Home
- World News
- दुनिया के इस एकमात्र हिंदू शेख के आगे झुकते हैं बड़े बड़े सुल्तान, प्रॉपर्टी जान उड़ जाएंगे होश
दुनिया के इस एकमात्र हिंदू शेख के आगे झुकते हैं बड़े बड़े सुल्तान, प्रॉपर्टी जान उड़ जाएंगे होश
| Published : Jan 11 2020, 03:05 PM IST / Updated: Jan 11 2020, 03:07 PM IST
दुनिया के इस एकमात्र हिंदू शेख के आगे झुकते हैं बड़े बड़े सुल्तान, प्रॉपर्टी जान उड़ जाएंगे होश
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
ये हैं कनकशी खिमजीभाई। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कनकशी खिमजीभाई, खाड़ी देश ओमान में रहने वाले दुनिया के इकलौते हिंदू शेख हैं। उन्होंने ओमान की तरक्क़ी के लिए तेल से होने वाली कमाई का इस्तेमाल किया। कनकशीभाई ओमान की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। ओमान के साथ 150 साल पुराना रिश्ता है।
28
ओमान से 150 साल पुराना रिश्ता- कनकभाई मूल रूप से गुजरात के कच्छ से हैं। वे वैष्णव संप्रदाय से संबंध रखते हैं। उनकी कंपनी का नाम है 'रामदास ग्रुप ऑफ कंपनीज' है। इन्हें ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद ने शेख की मानद उपाधि दी है। इनके परिवार का ओमान के साथ 150 साल पुराना संबंध है।
38
दादा-परदादा की विरासत को बढ़ाया आगे- दरअसल कनकभाई के पड़दादा दुनिया के बड़े बंदरगाहों तक तेजी से माल पहुंचाने का काम करते थे। फिर उनके पड़दादा रामदास ठाकरशी 1870 में मांडवी कच्छ ओमान के सूर नामक स्थान पर स्थायी रूप से बस गए। वे भारत से अनाज, चाय और मिर्च-मसाला ले जाकर ओमान में बेचते और वहां से खजूर, ड्राय लाइम तथा लोभान भारत में बेचते। ओमान की राजधानी मस्कट उस जमाने में सबसे समृद्ध बंदरगाह था। (खिमजी बिजनेस ग्रुप हाउस की बाहर की तस्वीर)
48
खिमजी बना ओमान का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप- कनक भाई के पिता गोकलदास और दादा खिमजी रामदास ने मिलकर खिमजी रामदास ग्रुप ऑफ कंपनीज की स्थापना की थी।
58
यही ग्रुप आज के समय ओमान का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप बन चुका है। वे अरबपतियों में गिने जाते हैं। कनकभाई के दादा खिमजी रामदास उस समय सुल्तान सईद को आर्थिक सहायता करते थे। सरकारी मंत्रालयों में भी कनक भाई का बोलबाला रहा है, उनकी बिजनेस से जुड़ी सूझबूझ से ओमान के सुल्तान काफी प्रभावित रहे हैं।
68
ओमान के सुल्तान से मिले तोहफे- सुल्तान ने ओमान के टूरिज्म बिजनेस को विकसित करने के लिए अपनी Lo’Lo’ याट कनक भाई को भेंट के रूप में दी थी। साल 1960 में कनक भाई की शादी के समय तत्कालीन सुल्तान ने उन्हें चांदी का जग भेंट में दिया था। इतना ही नहीं अगर सुल्तान को कभी पैसों की जरूरत होती है तो खिमजी ग्रुप से ही संपर्क करते हैं।
78
क्रिकेट के शौकीन हैं हिंदू शेख- हिंदू शेख कनकभाई ओमान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन हैं। वे ओमान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन तथा ओमान क्रिकेट क्लब के फाउंडर भी है। उनको क्रिकेट का शौक है।
88
ओमान में की क्रिकेट की शुरुआत- इस क्रिकेट क्लब की तरफ से ओमान और भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी भी खेलते हैं। ओमान में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कनक भाई ने जो योगदान दिया, इसके बदले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें लाइफ टाइम सर्विस अवार्ड से नवाजा था।