सार

फरीदाबाद. 13 जून को बड़वाली झील से निकले युवती के शव और मौत की असली वजह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।


फरीदाबाद. 13 जून को बड़वाली झील से निकले युवती के शव और मौत की असली वजह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मौत को पहले ऑनर किलिंग माना जा रहा था। लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस ने बताया, प्रेमी जोड़े में युवक का रिश्ता तय हो जाने से उसकी प्रेमिका उसकी मंगेतर के घर जा पहुंची। उसने रिश्ता तुड़वा दिया। इस बात से बौखलाए प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका का बेरहमी से मर्डर कर दिया।

13 जून को जब पुलिस ने युवती का शव निकाला तो उसके हाथ में मनीषा लिखा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गायब है। इसके बाद पुलिस उसके ब्वॉयफ्रेंड सुरजीत के घर पर पहुंची। वह गायब था। शनिवार शाम पुलिस ने आरोपी सुरजीत और उसके एक साथी विमल को गिरफ्तार कर लिया।