सार
हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होम क्वारंटाइन हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। हालांकि उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पानीपत. हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होम क्वारंटाइन हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। हालांकि उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
3 दिन के लिए होम क्वारंटीन हुए सीएम
सीएम खट्टर गुरूवार शाम 7:30 पर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा-प्रदेश वासियों मैं पिछले दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि, मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जो नेगेटिव आया है लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अपने आपको 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूं।
कोरोना संक्रमित 50 हजार के पार
बता दें कि हरियाणा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 1000 नए संक्रमित मरीज सामने आए। हालांकि इसी दिन 737 लोग ठीक होकर घर लौट गए। इस तरह अब तक 42700 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।