सार
आठवी में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि टीचर ने उसके साथ बदतमीजी की है। जब में उनके एक प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाई तो उन्होंने भरी क्लास के सामने मेरी शर्ट के बटन खोल दिए।
यमुनानगर (हरियाणा). यहां के एक स्कूल में विवाद का मामला सामने आया है। आठवी में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि टीचर ने उसके साथ बदतमीजी की है। जब में एक प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाई तो टीचर ने मेरी शर्ट के बटन खोल दिए। जब मैंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने उल्टा मुझे ही थप्पड़ जड़ दिया।
छात्रा बोली- सर ने भरी क्लास के सामने खोल दिए शर्ट के बटन
दरअसल यह मामला जगाधरी के भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल का बताया जाता है। छात्रा ने बताया कि हमारी सांइस की टीचर मेम जब छुट्टी पर थी तो उन्हें पढ़ाने के लिए एक मैथ के टीचर आए हुए थे। सर ने मुझसे एक प्रश्न किया था जिसका में सही उत्तर नहीं दे पाई तो उन्होंने मझे थप्पड़ मार दिया। उसके बाद टीचर ने क्साल में सारे बच्चों के सामने मेरी शर्ट के बटन खोल दिए। जब में रोते हुए सर की शिकायत करने प्रिंसिपल के पास पहुंची तो उन्होंने उल्टा मुझे ही डाटा और जोर से एक थप्पड़ जड़ दिया।
प्रिंसिपल का सिर हुआ लहूलुहान
छात्रा ने जब इस पूरे मामले को अपने माता-पिता को बताया तो वह कुछ स्थानीय लोगों के साथ स्कूल पहुंचे। वहीं छात्रा की मां का कहना है कि जब हम लोग स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल मेम हरविंद्र कौर ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था। हमने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो वो प्रिंसिपल के सिर पर जा लगा जिसकी वजह से उनके सिर में चोट आ गई है।
स्कूल मालिक ने कहा- हम टीचर को निकालने देंगे...
स्कूल प्रिंसपिल का कहना है कि बच्ची के पिता के साथ 20 से 25 लोग स्कूल आए और मेरे ऊपर कुर्सियों उठाकर हमला बोल दिया। प्रिंसिपल के दवारा पुलिस को दी जानकारी के अनुसार छात्रा को टीचर ने थप्पड़ जरुर मारा था, लेकिन उसकी शर्ट ती बटन नहीं खोली। यह कैसे हो सकता है भरी क्लास के सामने कोई ऐसी हरकत कर सकता है। क्लास में बैठ दूसरे बच्चे ने भी इस बारे में कुछ बताया। वहीं स्कूल के मालिक वीरेंद्र आर्य कहा- मैथ टीचर ने बच्ची को थप्पड़ मारा है इसलिए मैंने स्कूल से निकालने का फैसला किया है। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।